Father's Day 2020 Offbeat Gift Ideas: हॉबी क्लासेस से लेकर उपलब्धियों को याद दिलाने तक, फादर्स डे पर इन अनोखे उपहारों से जीतें अपने पिता का दिल
फादर्स डे 2020 (Photo Credits: Pixabay and File Image)

Father's Day 2020 Offbeat Gift Ideas: अगर मां (Mother) की ममता की तुलना दुनिया की किसी चीज से नहीं की जा सकती है तो बच्चे के भविष्य को संवारने के लिए पिता (Father) द्वारा किए जाने वाले त्याग और बलिदान को भी नकारा नहीं जा सकता है. मां की ममता बच्चे के साथ हो और पिता का सिर पर हाथ हो तो बच्चा कभी खुद को बेसहारा महसूस नहीं करता है, इसलिए मदर्स डे (Mother's Day) की तरह ही पिता के सम्मान में जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है. पिता के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए इस साल 21 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा. इस दिन बच्चे अपने पिता को स्पेशल फिल कराने के लिए महंगे तोहफे (Father's Day Gift) खरीदते हैं, सरप्राइज (Father's Day Surprise) प्लान करते हैं.

फादर्स डे सेलिब्रेशन (Father's Day Celebration) के लिए तैयारियां काफी पहले से शुरू हो जाती हैं और पिता के लिए गिफ्ट्स खरीदने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. हालांकि फादर्स डे पर बच्चे अपने पिता को कई तरह के गिफ्ट देकर उनका दिल जीतने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगर आप उन्हें कोई ऑफबीट गिफ्ट (Father's Day 2020 Offbeat Gift) देना चाहते हैं तो हॉबी क्लासेस से लेकर उनकी उपलब्धियां याद दिलाने तक कई ऐसे अनोखे उपहार हैं, जिनके जरिए आप अपने पिता का दिल जीत सकते हैं.

हेल्थ इंश्योरेंस

आप जानते हैं कि एक पिता अपने बच्चे के सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा देता है. यहां तक कि पिता अपने स्वास्थ्य तक को नजरअंदाज कर देते हैं. इस फादर्स डे आप अपने पिता को हेल्थ इंश्योरेंस खरीदकर उपहार के तौर पर दे सकते हैं, ताकि उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने या मेडिकल हेल्थ कंडिशन में ये पॉलिसी उनके काम आ सके. यह भी पढ़ें: Father’s Day 2020 Unique Gift Ideas: फादर्स डे पर पिता को दें सरप्राइज, गिफ्ट करें ये सुपर कूल गैजेट्स और लाएं उनके चेहरे पर मुस्कान

हॉबी क्लासेस

हमें अच्छी परवरिश देने के लिए हमारे पिता अपनी कई हॉबी या शौक का त्याग खुशी-खुशी कर देते हैं. अगर आपके पिता की भी कोई खास हॉबी थी, जिसे उन्होंने किसी कारण छोड़ दिया तो आप उन्हें वापस उस हॉबी की तरफ ले जाएं. उन्हें खुश करने के लिए आप उनकी पसंदीदा हॉबी से जुड़े क्लासेस में ज्वॉइन करवा कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

उनकी उपलब्धियां याद दिलाएं

आप अपने पिता के लिए फादर्स डे को खास बना सकते हैं, इसके लिए आप अपने पिता की उपलब्धियों का एक कोलाज बनाकर उन्हें भेंट कर सकते हैं. अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए आप एक वीडियो या फिर फोटो फ्रेम बना सकते हैं, जिसे फादर्स डे पर अपने पिता को उपहार के तौर पर देकर उन्हें खास होने का अहसास दिला सकते हैं.

मिनी वेकेशन

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है. जाहिर सी बात है कि आपके पिता भी किसी न किसी तनाव से गुजर रहे होंगे, इसलिए अपने पिता के तन-मन को तरोजाता करने के लिए आप उनके लिए एक मिनी वेकेशन प्लान कर सकते हैं. वीकेंड पर आप अपने पिता के साथ सैर-सपाटे का आनंद लेते हुए इस दिन को खास बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Father's Day 2020 DIY Gift Ideas: ग्रीटिंग कार्ड से फोटो फ्रेम तक, फादर्स डे पर अपने पिता के लिए घर पर आसानी से बनाएं ये खूबसूरत उपहार (Watch Videos)

योगा क्लासेस

तन और मन को तरोताजा रखने में योग की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसके कई सारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ हैं. अगर आप अपने पिता के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने की इच्छा रखते हैं तो किसी योगा क्लासेस में उनका रजिस्ट्रेशन कराएं और फादर्स डे पर उन्हें ये अनोखा उपहार देकर उन्हें खुश करें.

गौरतलब है कि फादर्स डे पर तो हर कोई अपने पिता को कोई न कोई उपहार देता है, लेकिन ये ऑफबीट उपहार न सिर्फ आपके पिता के लिए फादर्स डे को यादगार बना सकते हैं, बल्कि ऐसा करके आप उन्हें इस बात का भी अहसास दिला सकते हैं कि आपके पिता आपके जीवन में कितनी अहमियत रखते हैं.