Father’s Day 2020 Unique Gift Ideas: फादर्स डे पर पिता को दें सरप्राइज, गिफ्ट करें ये सुपर कूल गैजेट्स और लाएं उनके चेहरे पर मुस्कान
फादर्स डे 2020 गिफ्ट आइडियाज (Photo Credits: Pexels)

Father’s Day 2020 Unique Gift Ideas: दुनिया के अधिकांश देशों में फादर्स डे (Father's Day) 21 जून को सेलिब्रेट किया जाएगा और अपने पिता (Father) के लिए इस दिवस को यादगार बनाने की हर कोई तैयारी कर रहा है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के चलते फादर्स डे को धूमधाम से भले ही सेलिब्रेट (Father's Day Celebration) न किया जाए, लेकिन हर कोई अपने घरों में रहकर पिता के साथ इस दिन को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश करेगा. हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने वाले फादर्स डे को अपने पिता के लिए यादगार बनाने के मकसद से बच्चे उनके लिए खास सरप्राइज प्लान करतें है, खूबसूरत तोहफे (Father's Day Gift) देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा खाना पकाने से लेकर, घूमने जाने तक कई चीजें पिता को खुश करने के लिए की जाती हैं.

कोरोना संकट के बीच आप भी अपने पिता के लिए फादर्स को स्पेशल बना सकते हैं और उन्हें खास तोहफा देकर यह एहसास दिला सकते हैं कि वे आपके लिए कितने खास हैं. अगर आपके पिता टेक लवर, म्यूजिक लवर, कुकिंग के शौकीन या फिटनेस फ्रीक हैं तो आप उन्हें उनकी जरूरत के हिसाब से उपहार दे सकते हैं. फादर्स डे पर पिता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए पेश है सुपर कूल गैजेट्स वाले अनोखे गिफ्ट आइडियाज (Father's Day Unique Gift Ideas), जिनकी मदद आप ले सकते हैं.

ऑटोमैटिक पैन स्टिरर

अगर आपके पिता को खाना बनाने का शौक है तो आप उन्हें एक ऑटोमैटिक पैन स्टिरर गिफ्ट कर सकते हैं. ऑटोमैटिक पैन स्टिरर न सिर्फ कुकिंग के शौकीन आपके पिता के चेहरे पर मुस्कान लाएगा, बल्कि इससे उनका बहुत सारा समय और एनर्जी भी बचेगी. इस स्वचालित मिश्रण उपकरण की मदद से आपके पिता का काम आसान हो जाएगा. यह भी पढ़ें: Father's Day 2020 DIY Gift Ideas: ग्रीटिंग कार्ड से फोटो फ्रेम तक, फादर्स डे पर अपने पिता के लिए घर पर आसानी से बनाएं ये खूबसूरत उपहार (Watch Videos)

फिटबिट वर्सा 2

अगर आपके पिताजी फिटनेस फ्रीक हैं तो अपने पिता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए आप उन्हें एक अच्छा सा फिटनेस बैड दे सकते हैं. फिटबिट वर्सा 2 आपके प्यारे डैड की गतिविधियों, वर्कआउट और कैलोरी बर्न करने में मदद करता है. इसके साथ ही यह आपके पिता के हार्ट रेट की भी निगरानी करता है. यह अमेजन एलेक्सा के साथ भी काम करता है.

सारेगामा कारवां

क्या आपके पिता जी संगीत सुनने के शौकीन हैं, अगर हां तो सारेगामा कारवां उनके लिए परफेक्ट फादर्स डे गिफ्ट हो सकता है. इस फादर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने पिता को सारेगामा कारवां गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें कई रेट्रो गाने हैं. इसके साथ ही कारवां, एफएम, ब्लूटूथ, यूएसबी जैसे संगीत सुनने के कई विकल्प भी मौजूद हैं.

पोलारिड कैमेरा

फोटोग्राफी के शौकीन पिताजी को आप फादर्स डे पर Polaroid कैमरा गिफ्ट कर सकते हैं. यकीन मानिए इस उपहार से आपके पिता न सिर्फ सरप्राइज हो जाएंगे, बल्कि उनकी खुशी का कोई ठिकाना भी नहीं रहेगा. पोलारिड कैमेरा के ऑनलाइन कई विकल्प मौजूद हैं. यह इंस्टेंट कैमरा उन्हें अपने परिवार के साथ बिताए लम्हों को यादगार बनाने में मदद करेगा.

एप्पल वॉच

अगर आप अपने पिता को स्मार्टवॉच देने की सोच रहे हैं तो फादर्स डे से अच्छा दिन और भला क्या हो सकता है. एप्पल वॉच की मदद से आपके पिताजी अपने परिवार से जुड़े रह सकते हैं और अपनी हेल्थ व फिटनेस स्टेटस पर भी नजर बनाए रख सकते हैं. यह स्मार्टवॉच शारीरिक गतिविधि, वर्कआउट और कैलोरी बर्न को भी ट्रैक करता है. यह भी पढ़ें: Father's Day 2020: फादर्स डे कब है? जानें दुनिया के विभिन्न देशों में कब मनाया जाता है यह दिवस

कॉफी मेकर

कॉफी पीने के शौकीन अपने पिता को आप फादर्स डे पर बेहतरीन कॉफी मेकर गिफ्ट कर सकते हैं. इसकी मदद से वे आसानी से अपने घर कॉफी बनाकर पी सकते हैं. इसके ऑनलाइन कई विकल्प मौजूद हैं. आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से एक बढ़ियां कॉफी मेकर पिता को गिफ्ट कर सकते हैं.

गौरतलब है कि फादर्स डे में बहुत कम दिन ही बचे हैं, इसलिए जल्दी करें और अपने पिता की पसंद का ख्याल रखते हुए उनके लिए ऑनलाइन उपहार ऑर्डर करें. इसके साथ ही कोरोना संकट को देखते हुए घर में रहकर ही अपने पिता के साथ समय बिताएं और फादर्स डे को सेलिब्रेट करें.