Father’s Day 2024 Messages in Hindi: पिता एक ऐसा निस्वार्थ योद्धा होता है जो अपने बच्चों और परिवार की खुशी के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाता है. एक पिता हमेशा खुद से पहले अपने बच्चों के बारे में सोचता है और उनके सुनहरे भविष्य के लिए न जाने कितने ही त्याग और बलिदान करता है. दुनिया भर के ऐसे ही पिताओं के प्रति प्यार, सम्मान और आभार जाहिर करने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father’s Day) मनाया जाता है, जिसे इंटरनेशनल फादर्स डे (International Father’s Day), अंतरराष्ट्रीय पिता दिवस और पितृ दिवस के तौर पर भी जाना जाता है. इस साल पिता के प्रति प्रेम व्यक्त करने का यह खास दिन 16 जून 2024 को मनाया जा रहा है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत 19 जून 1910 को हुई थी.
फादर्स डे की शुरुआत का श्रेय सोनोरा स्मार्ट डॉड को जाता है, क्योंकि उन्होंने ही पहली बार इस दिन का आयोजन किया था. बताया जाता है कि उनकी मां का देहांत बचपन में ही गया था और उनके पिता ने अकेले ही मां और बाप बनकर उनकी परवरिश की थी, इसलिए उन्होंने मदर्स डे को देखते हुए विशेष रूप से अपने पिता को समर्पित फादर्स डे का आयोजन किया था.
इसके बाद साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे मनाने की सुझाव को हरी झंडी दी और साल 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने इस दिन को जून महीने के तीसरे रविवार को मनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की, तब से जून के तीसरे रविवार को इस दिवस को मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को अपने प्यारे पापा संग शेयर कर उन्हें हैप्पी फादर्स डे विश कर सकते हैं.
1- चुपके से 1 दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में,
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में.
हैप्पी फादर्स डे
2- मुझे रख दिया छांव में,
खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता,
अपने पिता के रूप में.
हैप्पी फादर्स डे
3- अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
तो मुझे फिर से राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे,
हर पल हर कदम पर होगी.
हैप्पी फादर्स डे
4- पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है,
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं,
वही खुदा वही मेरे भगवान हैं.
हैप्पी फादर्स डे
5- पापा, आप मेरी चट्टान,
मेरे हीरो और मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं.
आपने हमारे परिवार के लिए जो भी त्याग किया है,
उसके लिए मैं आभारी हूं.
हैप्पी फादर्स डे
गौरतलब है कि दुनिया भर के लोग फादर्स डे के खास दिन अपने पिता को उनके समर्पण और बलिदान के लिए धन्यवाद देते हैं. इसके साथ ही वो अपने-अपने अंदाज में पिता के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करते हुए यह एहसास दिलाते हैं कि उनके पिता उनके जीवन में कितनी अहमियत रखते हैं. इस दिन बच्चे अपने पिता के लिए कोई सरप्राइज प्लान करते हैं या फिर उन्हें कोई तोहफा देकर उनके प्रति अपना प्यार जाहिर करते हैं.