नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद वर्ष 2019 में ड्राई डे (Dry Day) के दिनों की संख्या में इजाफा हो गया है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने लोकसभा (Loksabha )की सभी सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया है. प्रथम चरण के चुनाव में 91 लोकसभा सीटों और दूसरे चरण के चुनाव में 97 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. तीसरे चरण में 115 सीटों, चौथे चरण में 71, पांचवें चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 सीटों पर चुनाव होने वाले है. इस दौरान 10 दिन ड्राई डे होगा. यह ड्राई डे (Dry Day) वोटिंग से 48 घंटे पहले शुरू होगा.
अप्रैल और मई में सात चरणों में लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे. साथ ही नतीजे 23 मई 2019 को आएंगे.
इसी कड़ी में जानिए लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े शहरों में किस दिन है ड्राई डे.
-दिल्ली में कब-कब है ड्राई डे?
मई 10, शुक्रवार (शाम 6 बजे के बाद)
मई 11,शनिवार (पुरे दिन)
मई 12,रविवार (शाम 6 बजे तक) वोटिंग का दिन
मई 23, गुरूवार (पुरे दिन) चुनाव के नतीजे आयेंगे
-मुंबई और ठाणे में कब-कब है ड्राई डे?
अप्रैल 27, शनिवार (शाम 6 बजे के बाद)
अप्रैल 28, रविवार (पुरे दिन)
अप्रैल 29, सोमवार (शाम 6 बजे तक) वोटिंग का दिन
मई 23, गुरूवार (पुरे दिन) चुनाव के नतीजे आयेंगे
-बेंगलुरु में कब-कब है ड्राई डे?
अप्रैल 16,मंगलवार, (शाम 6 बजे बाद)
अप्रैल 17, बुधवार (पुरे दिन)
अप्रैल 18, गुरूवार (शाम 6 बजे तक) वोटिंग का दिन
मई 23, गुरूवार (पुरे दिन) चुनाव के नतीजे आयेंगे
-गोवा में कब-कब है ड्राई डे?
अप्रैल 21, रविवार (शाम 6 बजे के बाद)
अप्रैल 22, सोमवार (पुरे दिन)
अप्रैल 23, मंगलवार (शाम 6 बजे तक) वोटिंग का दिन
मई 23, गुरूवार (पुरे दिन) चुनाव के नतीजे आयेंगे
-कोलकाता में कब-कब है ड्राई डे?
मई 17, शुक्रवार (शाम 6 बजे के बाद)
मई 18, शनिवार (पुरे दिन)
मई 19, रविवार (शाम 6 बजे तक) वोटिंग का दिन
मई 23, गुरूवार (पुरे दिन) चुनाव के नतीजे आयेंगे
-हैदराबाद में कब-कब है ड्राई डे?
अप्रैल 9, मंगलवार (शाम 6 बजे के बाद)
अप्रैल 10, बुधवार (पुरे दिन)
अप्रैल 11, गुरूवार (शाम 6 बजे तक) वोटिंग का दिन
मई 23, गुरूवार (पुरे दिन) चुनाव के नतीजे आयेंगे
ऐसे में अगर आपको इन ड्राई डे के बारे में पता होगा, तो आप पार्टी की तैयारी पहले से ही कर सकेंगे.