डॉक्टर्स ने निकाला दुनिया का सबसे बड़ा किडनी ट्यूमर, 6 किलो से ज्यादा वजन
प्रतीकात्मक तस्वीर(Photo Credit: Pixabay)

दिल्ली(Delhi): राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर सब लोग दंग हो गए हैं. डॉक्टरों ने 6.48 किलो का किडनी ट्यूमर निकाला. इसकी लंबाई 29 सेंटीमीटर थी. डॉक्टरों का दावा है कि यह दुनिया का सबसे भारी किडनी (Kidney Tumor) ट्यूमर है जिसे ऑपरेशन से निकाला गया. अस्पताल ने इसकी डीटेल्स गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) को भेज दी है. इससे पहले सबसे ज्यादा वजन वाला ट्यूमर 5.5 किलो का था. मुंबई की मंजू देवी की किडनी से इसे डॉ. अजीत सावंत ने 2016 में निकाला था. लेकिन इस 6 किलो के किडनी ट्यूमर ने इसका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रॉफेसर डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि बरेली के 50 वर्षीय मरीज के पेट में काफी सूजन थी और हल्का दर्द भी था. जांच में पता चला कि अंदर एक बड़ा सा ट्यूमर है जिसे हटाने के लिए ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया. हालांकि, जब डॉक्टर्स ने चीरा लगाया तो ट्यूमर देखकर दंग रह गए. ट्यूमर इतना बड़ा था कि आंत, लिवर और पेट सब अपनी जगह सिकुड़ गए थे. इस ट्यूमर को निकालने में करीब साढ़े चार घंटे का समय लगा.

यह भी पढ़ें : भारतीय पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है ओरल कैंसर: चिकित्सक

किडनी ट्यूमर मांस के टुकड़े होते हैं जो कई कारणों से जम जाते हैं. ये जनेटिक कारणों से भी हो सकते हैं, सिगरेट पिने से या फिर ऐसी फैक्टरीज में काम करने से जहां कैंसर कारक तत्व मौजूद होते हैं. वहां ट्यूमर होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. ज्यादातर किडनी ट्यूमर्स एक किलो से कम वजन के होते हैं. इस तरह के ट्यूमर का पता जल्दी नहीं लग पाता है, ये ट्यूमर अक्सर कैंसर का कारण बनते हैं.