Diwali 2019 5 Min Indian Mehndi Designs: दिवाली रोशनी का त्योहार है और इस दिन लोग आकर्षक कपड़े और सुंदर दिखने की कोशिश करते हैं. दिवाली पर हर कोई पारंपरिक तरीके से सजना संवरना पसंद करता है. अगर त्योहार के दौरान मेहंदी लगा ली जाए तो सोने पे सुहागा हो जाता है. सभी भारतीय त्योहार मेहंदी के बिना अधूरे हैं. मेहंदी लगाते ही सुनी हथेलियां खिलखिला उठती हैं. हमारे वेदों में भी मेहंदी को शुभ माना जाता है, किसी भी शुभ काम या त्योहार पर मेहंदी लगाना जरुरी होता है. एशियाई देशों में दिवाली पर मेहंदी लगाना बहुत प्रसिद्ध प्रथा है. महिलाएं दिवाली के किसी भी अनुष्ठान को शुरू करने से पहले मेहंदी लगाना पसंद करती हैं, त्योहारों पर मेहंदी लगाने से हमेशा सौभाग्य, स्वास्थ्य और समृद्धि आती है.
कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने को है. इस दौरान सभी महिलाएं शोपिंग और घर की साज सज्जा में व्यस्त हैं. दिवाली के एक दिन पहले सभी महिलाएं और लड़कियां ऑनलाइन मेहंदी डिजाइन सर्च करने लगती हैं और एक दूसरे को भेजती हैं. अगर आप भी सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइनों की तलाश में हैं तो आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं है. हम आपके लिए ले आए कुछ ऐसे शानदार और आसान मेहंदी डिजाइन जो आपकी सजावट में चार चांद लगा देंगे.
देखें दिवाली पर खास मेहंदी डिजाइन:
दिवाली के लिए अरेबिक मेहंदी डिजाइन:
दिवाली मेहंदी डिजाइन:
ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन:
आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए दिवाली स्पेशल मेंहंदी डिजाइन आपको जरुर पसंद आए होंगे.