पार्टनर के साथ सुरक्षित यौन संबंध (Safe Sex) बनाने के लिए अधिकांश पुरुष सेक्स के दौरान कंडोम (Condom) का इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि टेलीविजन पर आए दिन अलग-अलग कंपनियों के कंडोम के विज्ञापन (Condom Ads) भी दिखाए जाते हैं. सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करना क्यो सुरक्षित माना जाता है, इसके लिए खुलकर प्रचार-प्रसार भी किया जाता है. दरअसल, कंडोम का इस्तेमाल अनचाही प्रेग्नेंसी (Unwanted Pregnancy), यौन संक्रमण (Sexually Transmitted Disease) और एचआईवी/एड्स (HIV/AIDS) जैसी जानलेवा बीमारी से बचाने में मदद करता है.
भले ही आज के इस दौर में अधिकांश लोग सेक्स पर खुलकर बात करने से कतराते हैं, लेकिन ये लोग भी असुरक्षित यौन संबंध बनाने से होनेवाली समस्याओं के प्रति जागरूक हो रहे हैं और कंडोम का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: सेक्स के दौरान पुरुष न करें ये गलतियां, महिला पार्टनर के सामने खराब हो सकती है इमेज
सेफ सेक्स के लिए कंडोम के इस्तेमाल का चलन काफी तेजी से बढ़ा है और अधिकांश लोग सेक्स के दौरान इसका उपयोग भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस कंडोम को पहनकर आप सेक्स में प्लेजर को एन्जॉय करते हैं आखिर वो बनता कैसे है? अगर आप जानना चाहते हैं कि इसे कैसे बनाया जाता है तो इस वीडियो में आप इसके निर्माण की पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं.
दरअसल, भारत में अधिकतर लोग कंडोम को पुरुषों के गर्भनिरोधक के तौर पर देखते हैं. पुरुषों का कंडोम लेटेक्स (रबड़) या पॉलीयुरीथेन से बना होता है और इसका आकार छोटी टोपी जैसा होता है. जिसका इस्तेमाल करके पुरुष और स्त्री दोनों ही तनाव मुक्त होकर सेक्स का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही कई समस्याओं से बच भी सकते हैं.