Chhath Puja wishes 2018: देश में छठ पूजा की धूम मची हुई है. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. चार दिनों तक चलने वाले छठ के इस महापर्व की शुरुआत 11 नवंबर से हो चुकी हैं और इसका समापन 14 नवंबर को सूर्योदय के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर होगा. आज यानी 13 नवंबर को छठ की मुख्य पूजा है और शाम को सूर्यास्त के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. बता दें कि हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक छठ का महापर्व मनाया जाता है.
भगवान सूर्य और छठी मैया को समर्पित छठ पूजा को सुख-समृद्धि, संतान सुख प्राप्ति और समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला पर्व माना जाता है. इस व्रत का पूजन गंगा-यमुना, किसी पवित्र नदी या पोखर के किनारे पानी में खड़े होकर की जाती है.
देश में छठ का पर्व मनाया जा रहा है ऐसे में किसी को छठ पूजा की शुभकामनाएं न दी जाए, ऐसा कैसे हो सकता है? इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं छठ पूजा के लिए खास शुभकामना मैसेजेस, जिन्हें आप फेसबुक और वॉट्स ऐप के जरिए भेजकर अपने करीबियों और दोस्तों को शुभकामनाएं दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2018: उपवास किए बिना भी आपको मिल सकता है छठ पूजा का फल, जानें कैसे?
1. मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार.
2. गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू,
छठी मैया करें हर मुराद पूरी,
बांटे घर-घर में लड्डू और कहें जय छठी मैया की.
छठ पूजा की शुभकामनाएं.
3. जो हैं जगत के पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करें,
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव,
आयो अर्घ्य देकर करें उनका पूजन.
हैप्पी छठ पूजा. यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2018: चार दिनों तक मनाया जाएगा छठ का महापर्व, जानें तिथियां, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
4. पूरे एक साल बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूम धाम से मनाया है,
छठ पूजा की शुभकामनाएं.
5. आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मनभावन सुनहरी छठ.
मिले आपको सुख-संपत्ति अपार,
छठ पूजा की शुभकामनाएं करें स्वीकार.
6. नदी किनारे आए जब सूरज की लाली,
सब होते खड़े लिए हाथ में थाली,
अर्घ्य देते सब मिलकर सूर्य देव को,
छठ का त्योहार मुबारक हो सबको. यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2018: छठ पूजा से पहले जुटा लें ये आवश्यक पूजन सामग्रियां, देखें पूरी लिस्ट
7. खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सारा जहान जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान्य,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.