Budhwar Ke Upay: नौकरी या व्यवसाय में संकट या अन्य समस्याओं से मुक्ति के लिए बुधवार को करें ये 8 उपाय!
Ganesh Bhagwan (Photo Credits: 2022)

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान श्रीगणेश प्रथम पूज्य देव हैं, और किसी भी शुभ कार्य के लिए इनकी पूजा की जाती है. चूंकि बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित माना जाता है, इसलिए अगर आप नौकरी, व्यवसाय, आर्थिक संकट आदि का सामना कर रहे हैं, अथवा आपकी कुंडली में किसी तरह का दोष है, और इससे मुक्ति पाना चाहते हैं तो आप बुधवार के दिन भगवान श्रीगणेश की पूजा के साथ निम्न उपाय करें, आपकी सारी समस्याओं का निदाना हो सकता है. आइये जानें आपकी किस समस्या के लिए आपको क्या उपाय करने हैं. यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2023: कब है माघ पूर्णिमा? जानें क्या है माघ पूर्णिमा का महत्व, मुहूर्त, एवं पूजा विधि!

धन प्राप्ति के लिए!

तमाम कोशिशों के बावजूद आपको आपकी मेहनत का उचित प्रतिफल नहीं मिल रहा है तो बुधवार के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नानादि के पश्चात गणेश जी का ध्यान कर अपने घर के आंगन में पक्षियों को दाना खिलाएं. यह उपाय बिना रुके 9 बुधवार तक करें, आपकी आय के सारे स्त्रोत खुल जायेंगे.

बुधवार के दिन गणेशजी के मस्तक पर सिंदूर अर्पित करें!

किसी शुभ अथवा नये कार्य को सुचारु रूप से सम्पन्न करवाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन गणेश जी के मस्तक पर लाल सिंदूर का तिलक लगायें और उसी उंगली से अपने मस्तक पर तिलक लगाकर कार्य के लिये निकलें. गणेश जी की कृपा से कार्य सम्पन्न होगा.

कुंडली कमजोर होने पर!

अगर आपकी कुंडली में स्थित बुध ग्रह कमजोर है तो बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति या किसी गरीब व्यक्ति को हरे रंग के वस्त्र का दान करे, इससे आपको लाभ मिलेगा.

पन्ना धारण करें!

कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होने पर एक और उपाय यह है कि बुधवार के दिन कनिष्क उंगली में पन्ना धारण करें, सारे संकट दूर होंगे. लेकिन पन्ना धारण करने से पूर्व किसी ज्योतिष शास्त्री से सलाह अवश्य ले लें.

बुध के दोष से पीड़ित हों तो!

अगर आपकी कुंडली में आपको बुध दोष से पीड़ित दर्शाय़ा जा रहा है तो बुधवार के दिन निम्न मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें.

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे

किसी भी संकट से मुक्ति के लिए!

बुधवार के दिन प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश जी के इन दों मंत्रों का 11-11 बार जाप करें, गणपतिजी की कृपा से किसी भी संकट से मुक्ति मिलेगी.

'ॐ गंग गणपतये नमो नमः'

'श्री गणेशाय नम:'

आर्थिक संकटों से मुक्ति के लिए!

अगर आपकी नौकरी अथवा व्यवसाय में किसी तरह की समस्या आ रही है, और सफलता आकर खिसक जाती है, तो बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं, गणेश जी आपके सारे संकट दूर करेंगे.

लक्ष्मी जी की विशेष कृपा पाने के लिए!

देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश के मंदिर जायें, उन्हें 21 दूर्वा की गांठ के साथ गुड़ का भोग लगायें, और निम्म मंत्र का 108 जाप करें.

ॐ श्रीगणपतये नमः