खाने को स्वादिष्ट बनाने और आयुर्वेद चिकित्सा में काली मिर्च की अहम भूमिका होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस छोटी-छोटी काली-गोली तीखे स्वाद वाली काली मिर्च में कुछ दिव्य शक्तियाँ भी होती हैं, जो आपकी नीरस एवं बेस्वाद जिंदगी को सक्रिय एवं सरस बना सकती है.
ज्योतिष शास्त्र में तो काली मिर्च का अहम स्थान है, पर तंत्र-शास्त्र एवं तांत्रिक गतिविधियों में भी काली मिर्च का अहम स्थान है. काली मिर्च के विभिन्न उपयोगों जीवन में चल रहे धनाभाव, दाम्पत्य जीवन में खटास, तरक्की में रुकावट, परीक्षा में लगातार असफलता जैसी समस्याओं का निवारण किया जा सकता है. आइये जानें विभिन्न समस्याओं से मुक्ति दिलाने में काली मिर्च का किस तरह उपयोग करें.
* व्यवसाय में नुकसान अथवा किसी शुभ कार्य में बाधाएं आ रही हैं तो तीन बुधवार तक निरंतर 11 काली मिर्च के साबूत दाने आधा किलो उड़द की दाल में मिलाकर एक स्वच्छ काले कपड़े में लपेटकर मंदिर के सामने बैठे किसी गरीब व्यक्ति को दान कर दें.
* कोई भी शुभ कार्य शुरू करने कहीं जा रहे हैं तो घर से निकलने से पूर्व काली मिर्च का एक दाना घर के मुख्य दरवाजे के बीच में गिराकर पैरों से कुचल दें. इसके बाद गणेशजी का मंत्र 'ओम श्री गणेशाय नम:' का जाप करते हुए काम पर निकलें. काम में सफलता मिलेगी. यह भी पढ़ें : Home Remedies for Constipation 2022: कब्ज दूर करने के कुछ रामबाण एवं अचूक नुस्खे! जानें क्या करें और क्या ना करें!
* दाम्पत्य जीवन में किसी तरह का खटास अथवा विवाद इत्यादि चल रहा है, तो काली मिर्च के 3 साबूत दाने कपूर के साथ जलाकर उसका धुआँ पूरे घर में दिलाएं, इससे घर में बुरी अथवा नकारात्मक शक्तियाँ वास नहीं कर पातीं, इसके बाद दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आती है.
* घर-परिवार अथवा दफ्तर इत्यादि में किसी तरह का तनाव-झगड़ा इत्यादि चल रहा है तो काली मिर्च के पांच दाने लेकर किसी करीबी व्यक्ति से 7 बार उतरवा कर किसी चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में उछाल दें, एक दाना पशु में उछाल दें. सब कुछ सामान्य हो जायेगा.
* अमावस्या व पूर्णिमा के दिन काली मिर्च के दाने ‘ॐ क्लीं’ मंत्र का जाप करते हुए परिवार के हर सदस्यों के सिर पर घुमाकर घर से बाहर दक्षिण दिशा में फेंक दें. ऐसा करने से तरक्की के मार्ग में आ रही सारी बाधाएं दूर होंगी.
* अगर आप पर कर्ज है, और तमाम कोशिशों के बावजूद कर्ज खत्म नहीं हो रहा है तो काली मिर्च के 7-8 दाने घर के किसी एक कोने में दीये में कपूर के साथ जला दें. इससे घर में नकारात्मकता खत्म होगी, साथ ही कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी. * नजर उतारने के लिए भी काली मिर्च बहुत कारगर होती है. आप लाल सूखी मिर्च के साथ काली मिर्च लेकर सिर से सात बार घुमाकर जला दें.
* घर में खुशहाली और प्रसन्नता लाने के लिए रोज काली मिर्च के 3 दाने एक कपूर के साथ जला कर घर में धूप दे इससे घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा चली जाती है और घर में प्रसन्नता और खुशहाली रहती है.
* अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है, तो काले कपड़े में कुछ दाने काली मिर्च के साथ कुछ पैसे बांधकर एक पोटली बना लें. अब किसी शनिवार के दिन पूरी पोटली किसी गरीब को दान कर दें. इससे शनि दोष का प्रभाव कम होगा.