अक्षय तृतीया प्रगति, समृद्धि और ऐश्वर्य दिलाने वाला बेहद शुभ पर्व है. अक्षय तृतीया पर्व को मानने वाले, अधिकांश लोग इस दिन बेशकीमती वस्तुओं की खरीदारी करते हैं, मान्यता है कि इस दिन जो भी वस्तुएं खरीदी जाती हैं. उससे ज्यादा लाभ प्राप्त होता है. यही नहीं इस दिन अर्जित पुण्य कर्मों से जातक को अगले जन्म का भी लाभ प्राप्त होता है. इसलिए इस दिन कई लोग सोना-चांदी अथवा गाड़ी, बंगला, जमीन आदि कीमती वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. हालांकि वास्तु शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी वस्तुएं भी हैं, जो सोने-चांदी समान शुभ-लाभ फल प्रदान करते हैं. आइये जानें इस अबूझ मुहूर्त वाले दिन (10 मई 2024, शुक्रवार) वास्तुशास्त्री श्री संजय शुक्ला के अनुसार किन-किन वस्तुओं की खरीदारी की जा सकती है.
श्रीयंत्र अथवा कुबेर यंत्र
अक्षय तृतीया के दिन मुख्यतया भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है, इसलिए अगर आप सोना अथवा चांदी जैसी कीमती वस्तुएं नहीं खरीद रहे हैं, तो आप श्रीयंत्र या कुबेर यंत्र लाकर पूजा करें. पूजा के पश्चात तिजोरी में गंगाजल छिड़ककर वहां रोली से स्वास्तिक बनाएं और उस पर यंत्र रख दें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है. यह भी पढ़ें : Maharana Pratap Jayanti 2024 Wishes: महाराणा प्रताप जयंती की इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Photo SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
स्फटिक का कछुआ
अक्षय तृतीया के दिन एक स्फटिक कछुआ अथवा लाफिंग बुद्धा खरीद कर लाएं और मुख्य द्वार के सामने अंदर की ओर रखें. इस बात का ध्यान रखें कि जहां भी यह वस्तु रख रहे हैं, वह जगह साफ-सुथरा होना चाहिए. वास्तु शास्त्री के अनुसार ऐसा करने से रोजी-रोजगार में तरक्की होती है, सुख एवं समृद्धि आती है, तथा आय के बंद स्त्रोत खुलते हैं.
पिगी बैंक
अक्षय तृतीया के दिन आप एक खूबसूरत सा पिगी बैंक खरीद सकते हैं. इस पिगी बैंक को भगवान के मंदिर में देवी लक्ष्मी की प्रतिमा के बगल में रखें. प्रत्येक दिन कार्यालय अथवा दुकान से लौटने पर उस पिगी बैंक में कुछ धन जरूर डालें. यह आपकी ऐश्वर्य का प्रतीक साबित होगा.
फर्नीचर
अक्षय तृतीया के दिन घर में उपयोग किये जाने लायक नए फर्नीचर भी खरीदा जा सकता है. यह आपके लिविंग रूम या डाइनिंग टेबल के लिए एक नया रिक्लाइनर सेट खरीदने का सबसे अच्छा समय हो सकता है जिसे आप लंबे समय से चाहते थे
नये वस्त्र
अक्षय तृतीया के दिन श्रीहरि एवं देवी लक्ष्मी की पूजा करने से पूर्व नये कपड़े पहनने की पुरानी परंपरा है. ऐसा करने से घर में सौभाग्य एवं समृद्धि आती है. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन लाल, पीला, हरा जैसे सकारात्मक रंगों वाले कपड़े खरीदना लाभकारी साबित हो सकता है.
धार्मिक पुस्तकें
हिंदू धर्म से संबंधित पुस्तकें ज्ञान बुद्धि की देवी सरस्वती से जोड़ा गया है. अक्षय तृतीया पर धार्मिक पुस्तकें खरीदने से शुभता की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सफलता मिलती है.