इन 5 पौधों को लगाना माना जाता है बेहद शुभ, धनलाभ के साथ घर में होता है सुख-समुद्धि का वास
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पेड़-पौधों (Trees And Plants) की अंधाधुंध कटाई और जंगलों (Forest) की घटती तादात पर्यावरण (Environment) के साथ-साथ लोगों को नुकसान पहुंचा रही है. पेड़-पौधे इंसान को सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं और बदले में कार्बन डाई ऑक्साइड ग्रहण करते हैं. पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मानव जीवन के लिए पेड़-पौधों के अस्तित्व को बचाए रखना बेहद जरूरी है. जी हां, पेड़-पौधों को लगाने से वातावरण में हरियाली (Greenery)  आती है और सेहत (Health) पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. बेशक पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पर्यावरण और सेहत को फायदा पहुंचाने वाले ये पेड़-पौधे इंसान की किस्मत (Plants for Good Luck) को भी बदल सकते हैं.

फेंगशुई के अनुसार, कई ऐसे पौधे हैं जिन्हें घर या ऑफिस में लगाने से परिवार में सुख-समुद्धि आती है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं. चलिए जानते हैं सुख-समुद्धि, सफलता और सौभाग्य वृद्धि के लिए किन पौधों (Lucky Plants) को घर में लगाना शुभ माना जाता है.

1- तुलसी

तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में पूजनीय माना गया है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, उस घर में सुख-समुद्धि का वास होता है. तुलसी का पौधा घर में मौजूद निगेटिव एनर्जी को खत्म करने की ताकत रखता है, लेकिन इस पौधे को घर के दक्षिण भाग में लगाने से बचना चाहिए. यह भी पढ़ें: दिन ही नहीं रात में भी ऑक्सीजन देते हैं ये 5 पौधे, सेहत और पर्यावरण के लिए इन्हें माना जाता है लाभदायक

2- मनी प्लांट

फेंगशुई के अनुसार, मनी प्लांट को आर्थिक लाभ और सुख-समुद्धि के लिए सबसे बेहतर प्लांट माना जाता है. इसे घर में लगाने से घर के मुखिया की आय में बढ़ोत्तरी होती है और धन की कभी कमी नहीं होती है. इसे आप घर के लिविंग रूम में लगा सकते हैं.

3- बाम्बू प्लांट

हरे रंग के बाम्बू प्लांट्स के समूह को लाल रंग के धागे में बांधकर घर या दफ्तर में रखना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और घर के सदस्यों की उम्र बढ़ती है. बॉम्बू प्लांट्स को जिस गमले या पॉट में लगाने जा रहे हैं, उसमें पानी और पत्थर जरूर रखें.

4- जेड प्लांट

गोल पत्ते वाले छोटे से जेड प्लांट को सौभाग्य वृद्धि के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इसे घर के प्रवेश द्वार पर लगाना चाहिए. हालांकि इस पौधे को लगाते समय इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि जेड प्लांट 1 मीटर से ज्यादा नहीं बढ़ना चाहिए. इस पौधे से धन लाभ के साथ-साथ सुख-समृद्धि भी आती है.

5- चाइनीज फ्लावर

फेंगशुई के अनुसार, घर में चाइनीज फ्लावर प्लांट लगाने से सुख-समृद्धि आती है. इस पौधे को नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. इसे घर में लगाने से पति-पत्नी का रिश्ता और मजबूत होता है. इसे घर के लिविंग रूम या डायनिंग रूम में लगाना शुभ माना जाता है. यह भी पढ़ें: International Day of Forests 2019: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय वन दिवस, जानिए कैसे जंगलों की लगातार घटती संख्या बन रही है पर्यावरण के लिए एक बड़ी चुनौती

गौरतलब है कि इन पौधों को घर में लगाने से आपको ऑक्सीजन और हरियाली की सौगात तो मिलेगी ही, लेकिन इन पौधों को मौजूदगी आपके लिए गुडलक भी लेकर आ सकती है, जिससे आपका जीवन सुख-समृद्धि से भर सकता है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.