क्या आपके रिश्ते में दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, समझ जाइए आपका रिश्ता है खत्म होने की कगार पर
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Pixabay)

हर रिश्‍ते की शुरूआत बहुत ही खूबसूरत होती है. सभी कपल को लगता है कि उनका रिलेशन इसी तरह बिना किसी लड़ाई-झगड़े और मनमुटाव के साथ आगे बढ़ेगा, लेकिन ऐसा ज्यादातर संभव नहीं हो पाता है. रिश्‍तों में उतार-चढ़ाव आना तो लाजमी है लेकिन कई दफा कुछ गलतियां रिश्‍तों में दूरियां पैदा कर देती हैं. कुछ लोगों को लगता है कि रिश्‍ते को निभाना बहुत आसान है, जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है. छोटे-मोटे झगड़े हर रिलेशनशिप में होते हैं, समय रहते ही इन्हें सुलझा लेने चाहिए. अगर ये झगड़े बढ़ गए और रिलेशनशिप में मनमुटाव आ गया तो इसे सुलझाना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए जब भी आपकी आपके पार्टनर से झगड़ा हो तो उसे बढ़ाएं नहीं. शादीशुदा जिंदगी में और प्रेमी, प्रेमिका में छोटी-मोती बात पर अक्सर झगड़े होते रहते हैं. इन झगड़ों को बिना बात पर खींचना नहीं चाहिए, नहीं तो आपका रिश्ता खराब हो सकता है. अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए दोनों पार्टनर को कुर्बानियां देनी पड़ती है. लेकिन रिलेशनशिप में एक ऐसा दौर आता है जब आपको लगता है, बस बहुत हो चुका. अब नहीं रहना इस रिश्ते में, अब सब कुछ खत्म हो चुका है. जल्द से जल्द अपने रिश्ते से आप छुटकारा पाना चाहते हैं. ऐसा आप किस पॉइंट पर सोचते हैं और क्यों सोचते हैं आइए हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: महिलाओं को पसंद नहीं पुरुषों की ये आदतें, रिलेशनशिप में आ सकती है ब्रेकअप की नौबत 

छोटी-छोटी बात पर लड़ाई: ज्यादातर लोग जब अपने रिलेशनशिप से परेशन हो जाते हैं तो उससे बाहर आने के लिए झगड़ा करने का बहाना ढूंढते रहते हैं. छोटी-छोटी बात पर झगड़ा और लड़ाई पार्टनर से ब्रेकअप के लिए उकसाती है. हर बार आप ब्रेकअप के लिए नए-नए कारण ढूंढ कर लाते हैं ताकि आप अपने रिश्ते से छुटकारा पा सके.

बोरिंग बातें: अगर आपकी बातें आपके पार्टनर के साथ छोटी हो चुकी है या फिर आपकी बातें खाने पीने तक ही सिमित रहती हैं. तो ये परेशानी का मुद्दा है. पार्टनर से बातचीत बंद होने का मतलब है, रिश्ता खत्म होना. क्योंकि जिन रिश्तों में सब कुछ ठीक होता है वो लोग एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं और अपने आनेवाले फ्यूचर की प्लानिंग करते हैं.

एक दूसरे से कतराना: अगर आप अपने पार्टनर को इग्नोर करने की कोशिश कर रहे है या फिर जानबूझकर अपने आपको काम में व्यस्त करने की कोशिश कर रहे हैं. एक दूसरे के साथ वक्त  नहीं बिता कर रहे हैं. इसका मतलब है आपका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है.

एक दूसरे की कमी न खलना: अगर आप अपने पार्टनर से काफी दिनों तक दूर रह रहे हैं और आपको उनकी कमी थोड़ी भी नहीं खल रही है. इसका मतलब है कि आपके रिश्ते में दरार आ चुकी  है.

प्रोत्साहित न करना: अगर आप अपने पार्टनर को उसकी अचीवमेंट्स के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं और ऐसे बर्ताव करते हैं जैसे आपको कोई फर्क ही नही पड़ता. इसका मतलब है आपके रिश्ते में कुछ भी नहीं बचा है.

पति-पत्नी और प्रेमी, प्रेमिका का रिश्ता विश्वास पर टिका हुआ है. अगर आप अपने रिश्ते को सच में बचाना चाहते हैं तो बात-बात पर अपने पार्टनर से झूठ न बोलें. अपने पार्टनर को जताने की कोशिश करें कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं और उनकी चिंता करते हैं. ऐसा करने से आपका रिश्ता टूटने से बच सकता है.