कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने कोविड-19 ट्रीटमेंट (COVID-19 Treatment) के लिए भारत का सबसे सस्ता रेमडेसिवीर (Remdesivir) लॉन्च किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Remdac (remdesivir) की प्रति शीशी की कीमत 2800 रुपए निर्धारित की गई है. यह निश्चित रूप से बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि अब तक का सबसे सस्ता ब्रांड सिप्ला (Cipla) का है, जिसकी कीमत तकरीबन 4 हजार रुपए है.
पिछले हफ्ते जायडस कैडिला ने कोविड-19 को रोकने के लिए अपने प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन की जानकारी दी. पहले चरण के क्लिनिकल ट्रायल में ZyCoV-D को सुरक्षित पाया गया है. कंपनी ने 6 अगस्त से दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल की शुरुआत कर दी है.
एक रेगुलेटर फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इसे कोविड-19 रोगियों का इलाज करने वाले सरकारी और निजी अस्पतालों को ब्रांड नाम रेमडैक के तहत बेचा जाएगा. हेटेरो लैब्स लिमिटेड (Hetero Labs Ltd), सिप्ला (Cipla), माइलान एनवी (Mylan NV) और जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लिमिटेड (Jubilant Life Sciences Ltd) के बाद भारत में निजी तौर पर एंटीवायरल की एक प्रति लॉन्च करने वाली जायडस (Zydus) पांचवीं कंपनी है. यह भी पढ़ें: COVAXIN Phase-2 Clinical Trial Begins In Nagpur: कोविड-19 की स्वदेशी दवा कोवैक्सिन के दूसरे चरण का क्लिकिनल ट्रायल आज से नागपुर में शुरू, भारत बायोटेक ने विकसित किया है यह वैक्सीन
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हो रही बेताहाशा बढ़ोत्तरी से निपटना एक बड़ी चुनौती है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,96,638 तक पहुंच गई है. कोविड-19 संक्रमण के मामले में महाराष्ट सबसे अधिक प्रभावित राज्य है.