यदि आपके पास एक से ज्यादा सिम कार्ड हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब बिना रिचार्ज किए भी आपका सिम कार्ड 90 दिनों तक सक्रिय रहेगा. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सिम कार्ड की वैधता से जुड़े नए नियम जारी किए हैं, जो ग्राहकों को राहत प्रदान करेंगे.
क्या है नया नियम?
अगर आपके नंबर पर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं किया गया और उसमें कम से कम ₹20 का प्रीपेड बैलेंस बचा है, तो कंपनी ₹20 के कटौती पर अतिरिक्त 30 दिनों की वैधता देगी. इसका मतलब यह है कि आपका नंबर बिना रिचार्ज के कुल 120 दिनों तक सक्रिय रहेगा.
ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा?
बार-बार रिचार्ज से छुटकारा: अब Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.
कम खर्च में सुविधा: ₹20 के छोटे बैलेंस पर भी आपकी सिम एक्टिव रह सकेगी.
बिना रिचार्ज पर भी 90 days तक चलेगा रहेगा आपका सिम
TRAI का आदेश pic.twitter.com/wpH4iiRp4j
— DoT India (@DoT_India) January 22, 2025
क्यों लागू हुआ यह नियम?
TRAI ने यह नियम खासकर उन ग्राहकों के लिए बनाया है जो कम इस्तेमाल वाले सिम कार्ड रखते हैं. यह कदम ग्राहकों को फालतू खर्चों से बचाने और बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से लिया गया है.













QuickLY