बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) द्वारा एक समारोह के दौरान अभियार्थियों को नौकरी ज्वाइन करने को लेकर नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा था. इसी बीच नियुक्ति पत्र लेने स्टेज पर पहुंचे एक युवक का पैर अचानक से फिसल गया. जिससे वह स्टेज पर ही मुख्यमंत्री के सामने धड़ाम से गिर गया. लेकिन स्टेज पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे संभालते हुए उठाया. युवक द्वारा स्टेज पर अचानक से गिर जाने के बाद स्टेज पर मौजूद सीएम नीतीश कुमार अन्य लोग कुछ समय के लिए भौचक्के रह गए. हालांकि स्टेज पर मौजूद सीएम नीतीश कुमार ने युवक से कहा, का हुआ जी! काहे गिर रहे हो, देखिए संभलकर.
दरअसल भूमि विवाद खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 9888 नए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए समारोह रखा गया था. जहां पर एक एक करके अभियार्थियों को नियुक्ति पत्र सीएम के हाथों वितरित किया जा रहा था. इस बीच जब स्टेज पर यह युवक पहुंचा. तभी उसका पैर फिसलने से वह गिर पड़ा. यह भी पढ़े: CM नीतीश कुमार ने 1,028 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, कई योजनाओं की दी सौगात
देखें वीडियो:
पटना में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान सीएम नीतीश के सामने एक युवक धड़ाम से गिर पड़ा। मुख्यमंत्री समेत तमाम लोग भौचक्के रह गए#NBTBihar #Bihar #Nitishkumar pic.twitter.com/NsVViWPQFB
— NBT Bihar (@NBTBihar) July 3, 2024
बिहार में भूमि विवाद खत्म को लेकर नियुक्त होने वाले इन कर्मचारियों की ज़िम्मेदारी होगी कि पूरे बिहार का जमीन का सर्वेक्षण करें. इनकी रिपोर्ट से सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि प्रदेश में भूमि विवाद को सुलझाने में मदद मिलेगी