Solapur Brutal Murder: सिर पर पत्थर मारकर की युवक की हत्या, सोलापुर की घटना
Credit- Pixabay

Solapur Brutal  Murder : सोलापुर में एक हत्या की घटना सामने आई है. जिसमें 26 साल के एक युवक के सिर पर पत्थर से वार करके उसकी हत्या की गई है. इस घटना के बाद परिसर में खलबली मच गई है. रविवार रात में इस हत्या को अंजाम दिया गया है. जूना सोलापुर के कल्याणनगर के ग्राउंड में इस हत्या को अंजाम दिया गया है.

मृतक का नाम विनायक हाके बताया जा रहा है. विनायक ये मोहोळ गांव का रहनेवाला था. दो दिन पहले वो अपनी दादी के पास आया हुआ था. हत्या का कारण और आरोपी अभी तक अज्ञात है. ये भी पढ़े :Sambhaji Nagar Shocking Incident: पुलिस भर्ती में पहुंचे युवक के पास से मिली उत्तेजक दवाई और गोलियां, पिछले एक हफ्ते में ये दूसरा मामला, छत्रपति संभाजीनगर की घटना

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है. इस घटना के बाद से शहर में भी खलबली मच गई है.