Solapur Murder: अनैतिक संबंध के शक में सो रही पत्नी के सिर पर पत्थर मारकर की हत्या, महिला के परिजन पहुंचने से पहले ही जला दिया शव, सोलापुर की घटना
Credit -File image

Solapur Murder :सोलापुर जिले में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक पति ने अनैतिक संबंध के शक में रात में सोती हुई पत्नी के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वो यहींपर नहीं रुका, उसने इसकी जानकारी अपने साले को दी और महिला के परिजनों के पहुंचने से पहले ही पत्नी का शव जला दिया.

इस मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.मामले की शिकायत मंद्रूप पुलिस स्टेशन में की गई है. आरोपी पति का नाम बसवराज है. जानकारी के मुताबिक़ घटना दक्षिण सोलापुर के तहसील तेलगांव की है. आरोपी बसवराज और भाग्यश्री की शादी 2014 में हुई थी. इन दोनों को दो बच्चे है. ये परिवार निम्बर्गी में खेती करके अपना जीवननिर्वाह करता था. खेत में ही ये परिवार रहता था. ये भी पढ़े :Hingoli Shocking: मायके से 7 लाख रुपए लाने के लिए विवाहिता को ससुरालवालों ने किया परेशान, बिजली का शॉक देकर की गई पीड़िता की हत्या, परिजनों ने लगाया आरोप

इसके साथ ही बसवराज गैराज में भी काम करता था. जब भी वो घर पहुंचता पत्नी हमेशा फ़ोन पर ही बात करती रहती थी. हमेशा फ़ोन पर बात करने की वजह से उसे शक हुआ. उसने उसपर नजर रखनी शुरू की और इसके बाद उसे अनैतिक संबंध होने की जानकारी मिली. इसके बाद उसने पत्नी के परिजनों को इसकी जानकारी दी. बावजूद इसके पत्नी के स्वभाव में कोई बदलाव नहीं आया.

इसके बाद महिला का भाई भी आया और उसने भी अपनी बहन को समझाया और बसवराज से उसका मोबाइल लेने के लिए कहा. इसके बाद महिला का भाई चला गया. इसके बाद बसवराज और भाग्यश्री दोनों लोणी मोबाइल लाने के लिए गए और वहां से आने के बाद दोनों खाना खाने के बाद सो गए . इसके बाद बसवराज ने आधी रात को भाग्यश्री के सिर पर पत्थर मारकार उसकी हत्या कर दी.

पत्नी की हत्या करने के बाद बसवराज ने अपने भाई को भाग्यश्री के भाई को फ़ोन करने के लिए कहा. मृतक के भाई को जानकारी इसकी जानकारी मिलने के बाद उसने बसवराज के भाई से कहा की ,' हमलोग आ रहे है, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करना. लेकिन बसवराज और उसके भाई ने मृतक भाग्यश्री का शव उठाकर नदी के किनारें ले गए और वहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

जब मृतक के परिजन पहुंचे तो उन्होंने आक्रोश जताया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया. जिसके बाद उसने खून करने की कबुली दी. इस दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस स्टेशन में भीड़ की थी. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.