FASTag Pass: देशभर के वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है. केंद्र सरकार जल्द ही FASTag से जुड़ी एक नई पॉलिसी शुरू करने जा रही है, जिसके तहत केवल ₹3000 में सालभर का वार्षिक पास मिलेगा. इस पास से वाहन चालक एक साल तक किसी भी टोल प्लाजा पर भुगतान किए बिना हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यात्रा कर सकेंगे. इस योजना से यात्रियों का समय बचेगा. इसके साथ ही उनके पैसों की बचत भी होगी.
इस योजना के कारण रोजमर्रा टोल नाकों से सफर करनेवाले ट्रक और बड़े वाहनों के साथ साथ छोटे वाहनों को भी सुविधा होगी. ये भी पढ़े:Fastag Fine Update: महाराष्ट्र में MSRDC फास्टैग अनिवार्य के पहले दिन ही 11,800 वाहनों पर लगाया जुर्माना, इतने लाख वसूले
कैसे काम करेगा नया फास्टैग पास?
सरकार की इस प्रस्तावित योजना के मुताबिक, वाहन मालिकों को साल में सिर्फ एक बार 3000 रूपए का रिचार्ज करना होगा. इसके बाद पूरे साल किसी भी नेशनल हाईवे, एक्सप्रेसवे या अन्य टोल सड़कों पर बिना भुगतान के यात्रा की जा सकेगी. यह योजना "Distance Based Pricing" प्रणाली पर आधारित होगी, यानी पास विशेष दूरी या क्षेत्र तक ही मान्य होगा.
किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं
इस वार्षिक पास को लेने के लिए वाहन मालिकों को किसी भी नए दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी. यह पास सीधे आपके मौजूदा FASTag अकाउंट से रिचार्ज किया जा सकेगा. पहले सरकार ने 15 वर्षों के लिए 30,000 रूपए वाला पास लॉन्च किया था, लेकिन वह योजना अब बंद कर दी गई है. नया वार्षिक पास ज्यादा किफायती और व्यवहारिक है.
पॉलिसी का उद्देश्य
सरकार की इस नई पहल का मुख्य उद्देश्य टोल प्लाजा पर ट्रैफिक जाम, समय की बर्बादी और कैश ट्रांजैक्शन को खत्म करना है.अगर ज्यादा वाहन चालक यह वार्षिक पास लेते हैं, तो भविष्य में टोल नाकों को पूरी तरह हटाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकते हैं.
योजना के फायदे
3000 रूपए में सालभर अनलिमिटेड टोल फ्री यात्रा,समय और ईंधन की बचत,टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं,डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा और यात्रा और परिवहन व्यवस्था में सुधार के नागरिकों को फायदे होंगे.













QuickLY