Fastag Fine Update: महाराष्ट्र में MSRDC फास्टैग अनिवार्य के पहले दिन ही 11,800 वाहनों पर लगाया जुर्माना, इतने लाख वसूले
(Photo Credits File)

Fastag Fine Update: महाराष्ट्र में 1 अप्रैल से सभी टोल प्लाज़ा पर 'फास्टैग' अनिवार्य कर दिया गया है. 'फास्टैग' अनिवार्य किए जाने के बाद राज्य सड़क विकास महामंडल (MSRDC) की तरफ से टोल प्लाजा पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मंगलवार को पहले दिन MSRDC के महामार्गों पर वाहन पर फास्टैग का स्टीकर नहीं होने पर करीब 11,800 वाहनों से जुर्माना वसूला गया. इनमें से अधिकांश बिना 'फास्टैग' वाले वाहन मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पाए गए. इन वाहनों से दोगुना दंड वसूला गया, जिससे MSRDC को 9 लाख रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ.

फास्टैग को लेकर MSRDC की कार्रवाई

'फास्टैग' अनिवार्य होने पर पहले ही दिन मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, बांद्रा-वरली सी लिंक, और समृद्धि महामार्ग के नागपुर से इगतपुरी तक के खंड में लगभग 11,800 वाहनों ने बिना 'फास्टैग' के यात्रा की. इन वाहनों से दोगुना टोल शुल्क वसूला गया. वहीं मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर करीब 6,000 वाहनों से जुर्माना वसूला गया, जो बिना 'फास्टैग' के यात्रा कर रहे थे. यह भी पढ़े: FASTag New Rule: आज से लागू होगा फास्टैग का नया नियम, इन बातों रखें ध्यान, वरना चुकाना पड़ेगा दोगुना जुर्माना

समृद्धि महामार्ग बिना फास्टैग 1,300 वाहन पाए गए

समृद्धि महामार्ग पर हर दिन करीब 25,000 वाहन गुजरते हैं, जिसमें मंगलवार को 1,300 वाहन बिना 'फास्टैग' के पाए गए. जिनसे MSRDC ने जुर्माना वसूला. वहीं बांद्रा-वरली सी लिंक पर रोज़ लगभग 70,000 वाहन चलते हैं, जिनमें से 4,500 हल्के चार पहिया वाहन बिना 'फास्टैग' के यात्रा कर रहे थे. हालांकि, इन वाहनों से जुर्माना कितना वसूला गया, इस बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है.

फास्टैग को लेकर MSRDC की अपील

फास्टैग को लेकर MSRDC की तरफ से वाहन चालकों से खास अपील की गई है. MSRDC ने कहा कि जो लोग अभी तक स्टिकर नहीं लगवाए हैं, वे फास्टैग लगा लें. यदि टालमटोल करेंगे तो उन्हें दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा.