Yes Bank Crisis: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- खाताधारकों का पैसा सुरक्षित, नहीं होगा कोई नुकसान
निर्मला सीतारमण (Photo Credits: IANS)

यस बैंक (Yes Bank) संकट पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने खाताधारकों को भरोसा दिया है कि उनका पैसा डूबने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा, खाताधारकों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. बैंक के खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है. वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक के अधिकारी समस्या का समाधान निकालने में जुटे हुए हैं. निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों से हम सभी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसका समाधान निकालने के लिए रिजर्व बैंक अपनी पूरी ताकत लगा रहा है. जो कदम उठाए गए हैं वो जमाकर्ताओं, बैंक और अर्थव्यवस्था के हित में हैं. वित्त मंत्री ने कहा, ये बीते कई महीनों से चल रहा था तो ऐसा नहीं है कि ये अचानक आ गया है, हम हालात पर लगातार नजर रखे हुए थे.

निर्मला सीतारमण ने कहा, "मैं जमाकर्ताओं को ये आश्वासन देना चाहती हूं कि आपका पैसा सुरक्षित है. मैं रिजर्व बैंक से लगातार संपर्क में हूं गवर्नर ने मुझे विश्वास दिलाया कि इसका समाधान हो जाएगा." इससे पहले आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंक से जुड़े मुद्दों का समाधान बहुत जल्दी कर लिया जाएगा. उन्होंने ने कहा, "यस बैंक का समाधान बहुत तेजी से कर लिया जाएगा. हमने इस पर रोक के लिए 30 दिन की समय सीमा तय की है. रिजर्व बैंक की ओर से इस दिशा में आप बहुत जल्द कार्रवाई होते देखेंगे.''

यह भी पढ़ें- Yes Bank Crisis: बैंक पर RBI की कार्रवाई से PhonePe भी प्रभावित, नहीं हो रहे हैं ट्रांजैक्शन, कंपनी ने दी ये सफाई.

यस बैंक संकट पर बोलीं वित्त मंत्री-

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहकों के लिए 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की है. आरबीआई ने यह कार्रवाई बैंक की आर्थिक हालत को देखते हुए की है. यह आदेश अगले एक महीने के लिए है. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि यह नियम गुरूवार शाम छह बजे से यह नियम लागू होता है और तीन अप्रैल तक जारी रहेगा. यस बैंक के ग्राहक 1 महीने तक सिर्फ 50 हजार रुपये ही अपने खाते से निकाल सकेंगे.