World Divorce Data: वैवाहिक रिश्तों (Marital Relationship) को निभाने के साथ ही परिवार व्यवस्था और उसके मूल्यों (Family System and Values) को बनाए रखने के मामले में भारत (India) दुनिया के तमाम देशों में सबसे ऊपर है. भारत में तलाक (Divorce) की 1 फीसदी दर है, क्योंकि यहां लोग वैवाहिक रिश्तों को निभाने में ज्यादा विश्वास रखते हैं. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स (World of Statistics) के आंकड़ों के मुताबिक, तलाक के सबसे कम दर के साथ भारत टॉप पर है. आंकड़ों के अनुसार, एशियाई देशों में रिश्ते कम टूटते हैं, जबकि तलाक के मामलों में यूरोप (Europe) और अमेरिका (America) सबसे आगे है.
भारत के बाद इस लिस्ट में वियतनाम का नाम दूसरे स्थान पर आता है, जहां सिर्फ 7 फीसदी शादियां तलाक पर जाकर खत्म होती हैं. इसके अलावा ताजिकिस्तान में 10 फीसदी, ईरान में 14 फीसदी और मेक्सिको में 17 फीसदी रिश्ते तलाक के साथ खत्म होते हैं. हालांकि इस लिस्ट में कहीं भी पाकिस्तान को शामिल नहीं किया गया है, जबकि सबसे कम तलाक वाले 10 देशों में मिस्र, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, तुर्की और कोलंबिया भी शामिल हैं. यह भी पढ़ें: SC On Divorce: शादी के बाद सेटल होने में समय लगता है, सिर्फ 40 दिन बाद तलाक लेकर पति-पत्नी अलग नहीं हो सकते: सुप्रीम कोर्ट
देखें आंकड़े-
Divorce rate:
🇮🇳India: 1%
🇻🇳Vietnam: 7%
🇹🇯Tajikistan: 10%
🇮🇷Iran: 14%
🇲🇽Mexico: 17%
🇪🇬Egypt: 17%
🇿🇦South Africa: 17%
🇧🇷Brazil: 21%
🇹🇷Turkey: 25%
🇨🇴Colombia: 30%
🇵🇱Poland: 33%
🇯🇵Japan: 35%
🇩🇪Germany: 38%
🇬🇧United Kingdom: 41%
🇳🇿New Zealand: 41%
🇦🇺Australia: 43%
🇨🇳China: 44%…
— World of Statistics (@stats_feed) May 1, 2023
जापान में जहां 35 फीसदी रिश्तों में तलाक की खबरें आती हैं, वहीं जर्मनी में 38 फीसदी रिश्ते टूटते हैं और ब्रिटेन में यह आंकड़ा 41 फीसदी है. उधर, चीन में तलाक की दर 44 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 45 फीसदी है. इसके अलावा आंकड़ों के मुताबिक, डेनमार्क, दक्षिण कोरिया और इटली में 46 फीसदी रिश्ते तलाक पर आकर खत्म होते हैं. यह भी पढ़ें: HC on Promise Of Marriage After Divorce: 'तलाक के बाद शादी का वादा' धोखा नहीं; कोलकाता हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
गौरतलब है कि वैवाहिक रिश्ते निभाने के मामले में सबसे खराब देश यूरोप के हैं. पुर्तगाल में तलाक के 94 फीसदी मामले सामने आते हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर स्पेन है, जहां 85 फीसदी रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं चल पाते हैं. इसके अलावा लक्जमबर्ग में 79 फीसदी शादियां जिंदगी भर नहीं टिकतीं. इतना ही नहीं रूस में 73 फीसदी मामले तलाक के दर्ज किए जाते हैं और पड़ोसी देश यूक्रेन में 70 फीसदी शादियां टूट जाती हैं.
देखें आंकड़े-
जापान में जहां 35 फीसदी रिश्तों में तलाक की खबरें आती हैं, वहीं जर्मनी में 38 फीसदी रिश्ते टूटते हैं और ब्रिटेन में यह आंकड़ा 41 फीसदी है. उधर, चीन में तलाक की दर 44 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 45 फीसदी है. इसके अलावा आंकड़ों के मुताबिक, डेनमार्क, दक्षिण कोरिया और इटली में 46 फीसदी रिश्ते तलाक पर आकर खत्म होते हैं. यह भी पढ़ें: HC on Promise Of Marriage After Divorce: 'तलाक के बाद शादी का वादा' धोखा नहीं; कोलकाता हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
गौरतलब है कि वैवाहिक रिश्ते निभाने के मामले में सबसे खराब देश यूरोप के हैं. पुर्तगाल में तलाक के 94 फीसदी मामले सामने आते हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर स्पेन है, जहां 85 फीसदी रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं चल पाते हैं. इसके अलावा लक्जमबर्ग में 79 फीसदी शादियां जिंदगी भर नहीं टिकतीं. इतना ही नहीं रूस में 73 फीसदी मामले तलाक के दर्ज किए जाते हैं और पड़ोसी देश यूक्रेन में 70 फीसदी शादियां टूट जाती हैं.