हरिद्वार, 7 मार्च: सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने को बेहद जरूरी बताते हुए उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रविवार को कहा कि आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर महिलाएं वास्तव में सशक्त होती हैं .
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सभी महिलाओं को बधाई और शुभकामनायें देते हुए राज्यपाल बेबी रानी ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को कौशल विकास के माध्यम से आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना बहुत आवश्यक है. यह भी पढ़े : Women's Day 2021 Hindi Messages: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई! भेजें ये प्यारे Facebook Greetings, Quotes, WhatsApp Status और HD Images
यहां राजभवन से जारी अपने संदेश में, उत्तराखण्ड की महिलाओं को अत्यंत परिश्रमी एवं साहसी बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास में यहां की मातृशक्ति का अमूल्य योगदान है.
उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन, जैविक कृषि, पर्यटन आदि प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं द्वारा उल्लेखनीय योगदान दिया जा रहा है और यहां की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है.
महिला सशक्तीकरण के लिये उन्होंने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत बताई और कहा कि इसके लिए सरकार के साथ ही समाज को भी मिलजुल कर प्रयास करने होंगे.