Telangana Shocker: महिला ने अपनी एक साल की बेटी को नाले में फेंका, मौत होने के बाद करने लगी नाटक

हैदराबाद, 1 अगस्त: तेलंगाना (Telangana) के जंगांव में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला ने अपनी एक साल की बेटी को नाले में फेंक दिया और नाटक करने की कोशिश की कि उसे किसी चेन स्नैचर ने मार दिया. महिला ने दावा किया कि लूट के प्रयास का विरोध करने के बाद एक व्यक्ति ने बच्चे को नाबदान में फेंक दिया, पुलिस ने बेटी की हत्या के संदेह में उसे उठाया. प्रसन्ना के रूप में पहचानी गई महिला ने कथित तौर पर अपना अपराध कबूल कर लिया है. Pakistan: 20 साल पहले लापता हुई थी मुंबई की महिला, Social Media की मदद से पाकिस्तान में मिली

पुलिस ने कथित घटना के महिला के बयान में कई झूठ पाए और कोई सुराग न मिलने पर उससे पूछताछ शुरू की. महिला ने मनगढ़न कहानी गढ़ी, उसने बताया कि एक व्यक्ति ने उसके हाथ से बच्ची को छीन कर पानी के नाले में फेंक दिया. उसने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पहनी हुई चेन छीनने का प्रयास किया. उसने दावा किया कि जब उसने चेन स्नेचिंग का विरोध किया, तो आदमी ने बच्चे को उसकी बाहों से छीन लिया और उसे पानी के नाले में फेंक दिया.

महिला के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और बच्चे को नाबदान से बाहर निकाला. उसे सरकारी सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. उन्होंने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.