Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सोनबरसा स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) में एक महिला द्वारा अस्पताल के बाहर फर्श पर बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. घटना शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे की है, जब महिला को उसके ससुर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. लेकिन वहां कोई स्टाफ मौजूद नहीं था. मजबूरी में महिला ने खुले आसमान के नीचे, अस्पताल के गेट के पास फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया. महिला के ससुर ने बताया कि एंबुलेंस ड्राइवर उन्हें अस्पताल के गेट पर छोड़कर चला गया. काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी कोई स्वास्थ्यकर्मी नहीं आया.
इसी बीच महिला को प्रसव पीड़ा तेज हुई और वहीं जमीन पर बच्चे का जन्म हो गया. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढें: बलिया में सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत
बलिया में अस्पताल के बाहर महिला ने बच्चे को दिया जन्म
The condition of healthcare in Uttar Pradesh - Pregnant woman delivers on the floor of govt hospital
In absence of proper medical aid & healthcare staff, a pregnant woman was forced to deliver on the floor of a govt -run community health centre in Sonbarsa area of UP's Ballia.… pic.twitter.com/UxLQxkfqJ1
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 26, 2025
लापरवाह कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर
जैसे ही मामला जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के संज्ञान में आया, उन्होंने उप जिलाधिकारी (SDM) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) संजीव बर्मन को तुरंत जांच के निर्देश दिए. जांच में सामने आया कि इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (EMO), शिफ्ट इंचार्ज डॉक्टर और ड्यूटी पर मौजूद दोनों नर्सें अपनी जगह से गैरहाजिर थीं. सीएमओ डॉ. बर्मन ने खुद मौके पर जाकर जांच की और चारों लापरवाह कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया.
जांच टीम की अगुवाई कर रहे एडिशनल सीएमओ डॉ. विजय यादव ने बताया कि एंबुलेंस महिला को लेकर अस्पताल आई थी, लेकिन उसे सीधे लेबर रूम ले जाने की बजाय गेट पर छोड़ दिया गया. जब तक कोई स्टाफ मौके पर पहुंचता, तब तक डिलीवरी हो चुकी थी.
मां और नवजात दोनों स्वस्थ
बलिया के डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने पुष्टि की है कि मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महिला को सरकारी योजनाओं के सभी लाभ दिलाए जाएंगे.
इस घटना पर विपक्षी दलों ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.













QuickLY