नागपुर आरपीएफ ने ट्रेन में अंग्रेजी शराब की तस्करी करनेवाली महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से 24, 300 रुपए की शराब जब्त की है. जानकारी के मुताबिक़ अपराध ख़ुफ़िया शाखा नागपुर की ओर से एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में ट्रेन में शराब तस्करी की शिकायत पर एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. सीआईबी यूनिट आमला द्वारा ट्रेन नंबर 16032 अण्डमान एक्सप्रेस में भरतवाड़ा-गोधनी स्टेशन के मध्य निगरानी के दौरान यह गिरफ्तारी की गई.
आरक्षक को मिली जानकारी के अनुसार, इंजिन से दूसरे जनरल डिब्बे में एक महिला संदिग्ध हालत में ट्रॉलीबैग के साथ यात्रा कर रही थी. इस सूचना के आधार पर, निरीक्षक अपराध ख़ुफ़िया शाखा नागपुर और डीएससीआर नागपुर को सूचित किया गया. उपनिरीक्षक और प्रधान आरक्षक द्वारा उस ट्रेन की नागपुर स्टेशन तक निगरानी की गई. ये भी पढ़े :Nagpur Airport Bomb Threat: नागपुर एयरपोर्ट को दो महीने में चौथी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के बाद प्रशासन हुआ अलर्ट
ट्रेन के नागपुर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने पर आरपीएफ नागपुर की ओर से महिला यात्री से पूछताछ की गई. महिला ने अपना नाम हेमलता हरकराम यादव बताया और वो छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रहनेवाली है, ऐसी उसने जानकारी दी. ट्रेन से तस्करी की जा रही शराब के साथ महिला यात्री को उतारकर आरपीएफ पोस्ट नागपुर लाया गया. ट्रॉली बैग की जांच के दौरान, अंग्रेज़ी शराब की 750 एमएल की 24 बोतलें बरामद की गईं, जिनकी कुल कीमत 24,300 रुपये आंकी गई.
महिला आरोपी और बरामद शराब को आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट नागपुर को सुपुर्द किया गया. इसके बाद नागपुर के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के हवाले महिला को किया गया. महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.