Nagpur Airport Bomb Threat: नागपुर एयरपोर्ट को दो महीने में चौथी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के बाद प्रशासन हुआ अलर्ट
(Photo Credits File)

Nagpur Airport Bomb Threat : नागपुर एयरपोर्ट को दो महीने में चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने के बाद शहर प्रशासन अलर्ट हो गया है. लगातार ईमेल आने की वजह से एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी को धमकी का ईमेल आने के बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की ओर से परिसर की जांच की जा रही है. इसके साथ ही धमकी भरे ईमेल कौन भेज रहा है, इसके लिए भी साइबर की टीम को लगाया गया है. पिछले दो महीनों में चौथी बार ये धमकी भरा ईमेल मिलने की वजह से प्रशासन में खलबली मच गई है.

एयरपोर्टपर बम की धमकी वाला ई-मेल पहले 29 अप्रैल, 18 जून और कल 24 जून को प्राप्त मिला है.अधिकारियों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद सोमवार को नागपुर एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों ने गहन तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. ये भी पढ़े :Cochin Airport Receives Bomb Threat: कोच्चि हवाई अड्डे पर लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, पकड़ा गया संदिग्ध यात्री

“भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को एयरपोर्ट के शौचालय में पाइप बम रखे जाने के बारे में ईमेल मिला था. ई-मेल मिलने के बाद सुबह नागपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों को सूचित किया गया था. सुरक्षाकर्मियों ने एयरपोर्ट परिसर का जांच की. लेकिन, उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. मंगलवार को फिर वही हुआ. लगातार हो रही इस तरह की घटना से पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया है.