Cochin Airport Receives Bomb Threat: कोच्चि हवाई अड्डे पर लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, पकड़ा गया संदिग्ध यात्री
Credit-Wikimedia Commons

कोच्चि, 25 जून : लंदन जाने वाले एअर इंडिया के एक विमान में सोमवार देर रात को बम रखे होने की धमकी मिली लेकिन तलाशी के बाद कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं पाया गया. कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि प्राधिकारियों ने धमकी भरा फोन करने के संदेह में एक व्यक्ति को पकड़ा है. उन्होंने यहां एक बयान में बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने विमान की गहन तलाशी ली और कोई खतरा नहीं पाया जिसके बाद विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी गयी. विमान को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरनी है.

उन्होंने बताया कि मुंबई में एअर इंडिया के कॉल सेंटर पर सोमवार देर रात उड़ान एआई 149 के लिए बम की धमकी का फोन आया. इस उड़ान को कोच्चि से लंदन के लिए उड़ान भरनी थी. इसकी सूचना देर रात एक बजकर 22 मिनट पर तुरंत यहां एअर इंडिया और कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) को दी गयी. स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीआईएएल पर बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) को बुलाया गया. इसके बाद हवाई अड्डा सुरक्षा समूह, एयरलाइन सुरक्षा कर्मियों और सामान जांच प्रणाली द्वारा गहन सुरक्षा जांच की गयी. यह भी पढ़ें : Buldhana Bus Fire: दूल्हा और दुल्हन को लेकर जा रही बस में लगी भीषण आग, जलकर राख हुई बस, महाराष्ट्र के बुलढाना की घटना-Video

कोचीन हवाई अड्डा बीटीएसी की सिफारिशों पर विमान को एक अलग स्थान पर ले जाया गया और उसकी गहन तलाशी ली गयी.

इसके बाद मुंबई के कॉल सेंटर पर धमकी भरा फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास किए गए. जांच में खुलासा हुआ कि मलप्पुरम जिले के कोंडोट्टी निवासी सुहैब (29) ने यह फोन किया था जिसे एआई 149 उड़ान से लंदन जाना था.

कोचीन हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय गंतव्य टर्मिनल पर प्रवेश के दौरान एएसजी ने सुहैब, उसकी पत्नी तथा बेटी को रोक लिया. प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, ‘‘उसे पूछताछ तथा कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.’’