Buldhana Bus Fire : महाराष्ट्र के बुलढाना में बारात को लेकर जा रही है बस में आग लग गई. इस बस में दूल्हा -दुल्हन भी बैठे हुए थे.हालांकि इस आग में किसी की भी जनहानि नहीं हुई है. बताया जा रहा है की बस शादी की बारात और दहेज़ का सामान लेकर चंद्रपुर से बुलढाना लौट रही थी. बुलढाना के चिखली रोड के पास बस के साथ ये हादसा हुआ है.
इस बस में दूल्हा -दुल्हन के साथ इनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. बताया जा रहा है की घटना मंगलवार सुबह 4 बजे के करीब की है. बस में करीब 48 लोग बैठे हुए थे.आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है की शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. जानकारी के मुताबिक़ चंद्रपुर से ये निजी ट्रेवल्स की बस बुलढाना जा रही थी. ये भी पढ़े :Ghaziabad Fire Breaks: बांस बल्ली के गोदाम में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं
देखें वीडियो :
VIDEO | A private bus carrying a marriage party caught fire in #Maharashtra's Buldhana district late on Monday. No one was injured in the incident.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/xrdnvNQcoz
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2024
चिखली रोड पर चाय पिने के लिए बस में बैठे लोग नीचे उतरे , उसी दौरान बस में आग लग गई. कुछ लोग नीचे उतरे थे, आग लगने के बाद सभी लोग नीचे उतर गए, जिसके कारण को भी जनहानि नहीं हुई. बस पूरी तरह से राख हो गई और बस में रखा शादी का सामान भी जल गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.