Ghaziabad Fire Breaks: बांस बल्ली के गोदाम में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं
Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

गाजियाबाद, 25 जून : गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में बीती देर रात बांस बल्ली के एक गोदाम में सिलेंडर में धमाका हो गया. इससे गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शुरुआती जांच में पता चला है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से यह आग लगी थी. राहत की बात रही कि आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

दमकल विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली को चार्ली-1 द्वारा रात 2:58 बजे नंदग्राम सेवानगर 100 फूटा रोड स्थित एक दुकान मे आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद चार फायर टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना किए गए. घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला बांस बल्ली के गोदाम में आग लगी हुई है. फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल होज पाइप फैलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लग गया. यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Bail Case: क्या सीएम केजरीवाल को मिलेगी जमानत? दिल्ली HC आज सुनाएगा अपना फैसला

भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं. बीती रात दिल्ली के एक मकान में भी आग लग गई थी. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. शॉर्ट सर्किट इसकी मुख्य वजह मानी जा रही है.