PM Modi Maharashtra Visit: पीएम मोदी पहुंचे महाराष्ट्र के नागपुर, एयरपोर्ट पर सीएम फडणवीस, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया स्वागत
(Photo Credits ANI)

PM Modi Maharashtra Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरा पर हैं. प्रधानमंत्री अपने इस दौर को लेकर सुबह करीब 9 बजे के बाद नागपुर एयरपोर्ट  पहुंचे, जहां उनका महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भव्य स्वागत किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्मृति मंदिर से की और इसके बाद वह दीक्षाभूमि जाएंगे. इसके बाद, वह नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे. इसके अतिरिक्त, वह सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड के गोला-बारूद सुविधा का भी दौरा करेंगे. यह भी पढ़े: PM मोदी आज महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ, जानें कार्य्रकम का पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी पहुंचे नागपुर

पीएम मोदी की शेड्यूल

पीएम मोदी की यात्रा महाराष्ट्र के नागपुर से शुरू होगी और इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर भी जाएंगे. शनिवार को, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने घोषणा की थी, "मैं 30 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में रहूंगा। नागपुर पहुंचने पर मैं स्मृति मंदिर और दीक्षाभूमि जाऊंगा। इसके बाद, नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखूंगा और सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा का दौरा करूंगा।"

आगे का कार्यक्रम:

दोपहर 12:30 बजे पीएम मोदी नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड के गोला-बारूद कारखाने में लोइटरिंग म्यूनिशन परीक्षण रेंज और अनआर्म्ड एरियल व्हीकल्स (यूएवी) के लिए हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इन परियोजनाओं में बिजली, तेल एवं गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्र के कार्य शामिल हैं.