इक्विटी म्यूचुअल फंड से नवंबर में 12,917 करोड़ रुपये की निकासी, उद्योग का एयूएम 30 लाख करोड़ रु. पर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

नयी दिल्ली, 8 दिसंबर : इक्विटी म्यूचुअल फंड से नवंबर में 12,917 करोड़ रुपये की निकासी हुई है. इसके बावजूद उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 30 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं.यह लगातार पांचवां महीना है जबकि इक्विटी म्यूचुअल फंड से निकासी हुई है.

हालांकि, निवेशकों ने पिछले महीने ऋण या बांड म्यूचुअल फंड में 44,984 करोड़ रुपये डाले हैं. अक्टूबर में निवेशकों ने बांड म्यूचुअल फंड में 1.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

यह भी पढ़े : ITR Filing Tips: आईटी रिटर्न 2019-20 दाखिल करने से पहले गांठ बांध लें ये जरुरी बातें.

कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड उद्योग में नवंबर में सभी खंडों में शुद्ध रूप से 27,914 करोड़ रुपये का निवेश आया है. अक्टूबर में म्यूचुअल फंड उद्योग को कुल मिलकार 98,576 करोड़ रुपये का निवेश मिला था. म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) नवंबर के अंत तक बढ़कर 30 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. अक्टूबर के अंत तक यह 28.23 लाख करोड़ रुपये थीं.

यह भी पढ़े : Agra Metro Construction: पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सोमवार को आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का करेंगे शुभारंभ.

आंकड़ों के अनुसार इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी ओपन एंडेड योजनाओं से नवंबर में 12,917 करोड़ रुपये की निकासी हुई. अक्टूबर में इन योजनाओं से 2,725 करोड़ रुपये निकाले गए थे. पिछले महीने सभी इक्विटी योजनाओं से निकासी हुई है.