नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य (Agra Metro Construction) का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में 15 बटालियन पीएसी परेड मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "कल, 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे, आगरा मेट्रो परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होगा. यह परियोजना दो कोरिडोर में फैली हुई है और आगरा के लोगों के लिए 'ईज ऑफ लिविंग' को बढ़ावा देगी और साथ ही आने वाले पर्यटकों को लाभान्वित करेगी." यह भी पढ़े: Delhi Metro Rail Corporation: दिल्ली मेट्रो के नियमों की धज्जियां उड़ाने पर 92 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना, सख्ती से कराया जा रहा है नियमों का पालन
At 12 noon tomorrow, 7th December, construction work of the Agra Metro Project will commence. This project is spread across two corridors and will boost ‘Ease of Living’ for the people of Agra as well as benefit tourists who visit this vibrant city. https://t.co/ifMl23WqVY
— Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2020
आगरा मेट्रो परियोजना में कुल 29.4 किमी की लंबाई वाले दो कॉरिडोर शामिल हैं और यह ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों को रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड को जोड़ेगा। इस परियोजना से शहर की 26 लाख आबादी को लाभ होगा.