Maharashtra Election Results 2024: क्या देवेंद्र फडणवीस फिर बनेंगे महाराष्ट्र के सीएम? जानें सियासी गलियारों में क्यों हो रही चर्चा
Credit -Twitter -X

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. महायुति गठबंधन ने 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाते हुए सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) केवल 63 सीटों पर सिमटती दिख रही है. वहीं, अन्य 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी अकेले ही 127 सीटों पर आगे है, जिससे यह साफ हो गया है कि पार्टी मुख्यमंत्री पद पर दावा करेगी.

इस बीच, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद के लिए सबसे आगे चल रहा है. उनके घर के बाहर बढ़ी हलचल और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उनसे मुलाकात ने इस चर्चा को और तेज कर दिया है.

ये भी पढें: Maharashtra Election Result 2024: CM रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे, अमित शाह ने फोन पर की बात, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात

फडणवीस बन सकते हैं मुख्यमंत्री

बीजेपी के एमएलसी और फडणवीस के करीबी प्रसाद लाड ने भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की वकालत की है. उन्होंने फडणवीस को "धर्मयुद्धधारी" बताया और कहा कि वह इस पद के लिए सबसे योग्य हैं. हालांकि, बीजेपी की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

चुनाव परिणाम और गठबंधन का प्रदर्शन

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है, जिसे महायुति ने पार कर लिया है. महायुति के तहत बीजेपी ने 149, शिवसेना ने 81, और अजित पवार की एनसीपी ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. वहीं, एमवीए में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95, और एनसीपी (शरद पवार गुट) ने 86 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.

महायुति की प्रचंड जीत ने बीजेपी को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. अब सभी की नजरें हाईकमान के फैसले पर टिकी हैं. क्या देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे? आने वाले दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी.