Bank Holiday Today, June 11: क्या आज संत गुरु कबीर जयंती पर बैंक बंद रहेंगे? देखें सिटीवाइज अपडेट
Bank Holiday

Bank Holiday Today, June 11: अगर आज यानी बुधवार को आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो राहत की बात है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक खुले हुए हैं. केवल गंगटोक (सिक्किम) और शिमला (हिमाचल प्रदेश) में ही बैंक बंद हैं. इसकी वजह है संत कबीर जयंती और सागा दावा पर्व, जो क्षेत्रीय अवकाश के अंतर्गत आते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की 2025 की छुट्टियों की सूची के अनुसार, ये छुट्टियां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और संबंधित राज्यों के त्यौहारों पर आधारित होती हैं. इसका मतलब यह है कि बैंक छुट्टियों का निर्धारण हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.

ये भी पढें: Bank Holidays in June: जून में बैंक की 12 छुट्टियां! कहीं आपका जरूरी काम ना रुक जाए, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक

कहां-कहां बैंक बंद हैं?

  • गंगटोक, सिक्किम: सागा दावा के मौके पर बैंक बंद हैं. यह पर्व भगवान बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और निर्वाण (मृत्यु) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
  • शिमला, हिमाचल प्रदेश: यहां संत गुरु कबीर जयंती पर अवकाश है. कबीर दास 15वीं सदी के संत, कवि और समाज सुधारक थे जिन्होंने समानता और आध्यात्मिक एकता का संदेश दिया.

कहां खुले हैं बैंक?

देश के बाकी सभी राज्यों और शहरों में बैंक सामान्य रूप से खुले हैं. इनमें शामिल हैं: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पटना, भोपाल, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, जयपुर, रांची, गुवाहाटी, इम्फाल, त्रिवेंद्रम, जम्मू और चंडीगढ़ समेत लगभग सभी बड़े और मझोले शहर.

जून में आने वाली अगली बैंक छुट्टियां

  • 14 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार, सभी बैंकों में अवकाश
  • 15 जून (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी, सभी बैंकों में अवकाश
  • 22 जून (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी, सभी बैंकों में अवकाश
  • 27 जून (शुक्रवार): रथ यात्रा / कांग, ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद

कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी चालू?

बैंक ब्रांच भले ही बंद हो, लेकिन *ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं 24x7 चालू रहती हैं. ग्राहक बिना ब्रांच जाए भी निम्न सेवाएं ले सकते हैं:

  • NEFT और RTGS के जरिए पैसे ट्रांसफर
  • चेकबुक और डिमांड ड्राफ्ट की ऑनलाइन रिक्वेस्ट
  • ATM, डेबिट और क्रेडिट कार्ड सेवाएं
  • मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग से खाते में पैसे डालना/निकालना
  • स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन, जैसे कि लोन EMI, निवेश या लॉकर सेवा से जुड़े काम

इसलिए बैंक अवकाश होने पर भी आपकी बैंकिंग जरूरतें पूरी हो सकती हैं, बशर्ते आप डिजिटल माध्यम अपनाएं.