Haryana: पत्नी ने सेक्स करने से किया इनकार, पति ने नुकीली चीज से किया हमला, लहूलुहान हालात में छोड़कर भागा
(Photo Credit : X)

फरीदाबाद (हरियाणा), 26 नवंबर: फरीदाबाद में शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी पर कथित रूप से नुकीली चीज़ से हमला कर उसे ज़ख्मी कर दिया और उसे लहूलुहान हालात में छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने रविवार को बताया कि बाद में पड़ोसियों की मदद से उसे जिला सिविल अस्पताल बादशाह खान में दाखिल करवाया गया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय पीड़िता की शादी 2011 में बुलंदशहर के राजबीर सिंह से हुई थी और शादी के बाद वह पति के साथ फरीदाबाद आ गई.

पीड़िता के बयान के मुताबिक, राजबीर ने चार साल पहले उसे शराब के नशे में मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था जिसके बाद से उनका तलाक का मामला अदालत में लंबित है. अदालत में मामला लंबित होने के बावजूद उसका पति 10 और 11 साल के अपने बच्चों से मलने के लिए उसके घर आया करता है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शनिवार देर रात राजबीर घर आया और उस पर अदालत में यह बयान देने के लिए दबाव बनाने लगा कि मुकदमे की 29 नवंबर को होने वाली सुनवाई के दौरान वह अदालत में कह दे कि वे अपनी गलतियों को भुलाकर एक साथ रहेंगे जिस पर उसने सहमति दे दी.

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद राजबीर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन उसने कहा कि 29 नवंबर को फैसला होने के बाद वह पति पत्नी की तरह रहेंगे और उसने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसी बात से खफा होकर राजबीर ने पहले तो उसे चार पांच थप्पड़ मारे और किसी नुकीली चीज़ से उसके पेट पर वार किया और फरार हो गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)