बंगाल में तेजी से क्यों बढ़ रही है बीजेपी? कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताई वजह, ममता को लिया आड़े हाथ
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ( फोटो क्रेडिट - ANI )

नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने (Adhir Ranjan Chowdhury) पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ( West Bengal ) पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में बीजेपी जिस तरह से बढ़ रही है, वह ममता जी की विफलताओं के कारण है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं और फिर मुकर जाते हैं. अगर वे सीरियस हैं तो उन्हें वरिष्ठों से इसपर चर्चा करनी होगी. इससे सीएम ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) ने कहा था कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में सीपीएम और कांग्रेस को टीएमसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए.

बता दें कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के तेजी से बढ़ते जनाधार को देखते हुए कांग्रेस और सीपीएम को साथ चुनाव लड़ने का न्योता दिया है. लेकिन खबरों की माने तो दोनों ही पार्टियों ने ममता बनर्जी के इस ऑफर को अपनाने से इनकान दिया है. दोनों दलों का कहना है कि राज्य में बीजेपी के उभरने के लिए ममता सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी बनाम टीएमसी के बीच रार बरकार है. ममता किसी भी हाल में बीजेपी के कमल को बंगाल में खिलने नहीं देना चाहती हैं लेकिन वहीं बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर 18 सीटों पर कब्जा कर दिखा दिया कि उसके मंसूबे क्या है. ऐसे अब ममता बनर्जी इस नए दांव से बीजेपी को पटखनी देने का प्लान बना रही हैं.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव में सफलता के बाद अब बीजेपी का ध्यान मुस्लिम महिलाओं पर, संगठन से जोड़ने के लिए बना रही हैं रणनीति

मोदी के कार्यकाल को बताया 'सुपर इमरजेंसी'

आपातकाल की 44वीं वर्षगांठ के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल को 'सुपर इमरजेंसी' करार दिया था. बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, आज 1975 में घोषित आपातकाल की सालगिरह है. पिछले पांच सालों से देश 'सुपर इमरजेंसी' के दौर से गुजरा.