Dengue Vaccine: भारत को कब तक मिलेगी डेंगू वैक्‍सीन? IIL ने पूरा किया पहला फेज; दिया ये अपडेट

IIL के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, वैक्सीन निर्माता इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (Indian Immunologicals Limited) 2026 की शुरुआत में डेंगू की वैक्सीन को कमर्शियली रूप से लॉन्च कर सकती है. उन्होंने बताया कि देश में इस तरह का पहला टीका विकसित करने की दौड़ तेज हो गई है.

Close
Search

Dengue Vaccine: भारत को कब तक मिलेगी डेंगू वैक्‍सीन? IIL ने पूरा किया पहला फेज; दिया ये अपडेट

IIL के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, वैक्सीन निर्माता इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (Indian Immunologicals Limited) 2026 की शुरुआत में डेंगू की वैक्सीन को कमर्शियली रूप से लॉन्च कर सकती है. उन्होंने बताया कि देश में इस तरह का पहला टीका विकसित करने की दौड़ तेज हो गई है.

देश Vandana Semwal|
Dengue Vaccine: भारत को कब तक मिलेगी डेंगू वैक्‍सीन? IIL ने पूरा किया पहला फेज; दिया ये अपडेट
Dengue Vaccine | Photo: Pixabay

Dengue Vaccine: देश और दुनियाभर में हर साल लोगों को डेंगू के खतरे का सामना करना पड़ता है. भारत में भी डेंगू के चलते कई जानें जाती है. डेंगू एक खतरनाक बीमारी के रूप में हर साल लोगों के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर देता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पिछले दो दशक में डेंगू के मामलों में 8 गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है. एक रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया में हर साल लगभग 40 करोड़ लोगों को डेंगू के संक्रमण का सामना करना पड़ता है. हालांकि इसमें से अधिकांश लोगों को हल्का संक्रमण ही होता है, लेकिन बड़ी संख्‍या में इनमें से गंभीर मरीजों की मौत हो जाती है. Dengue Fever: क्यों तेजी से फैल रहा है डेंगू? बेहद खतरनाक है इसका टाइप-2 स्ट्रेन; ऐसे करें बचाव.

डब्लूएचओ ने डेंगू को दुनिया के 10 सबसे बड़े स्वास्थ्य खतरों की सूची में रखा है. दुनिया के कई देशों में इसके वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है. डेंगू से बचाव के लिए भारत भी डेंगू की वैक्सीन बनाने की दिशा में काम कर रहा है. अच्छी खबर ये है कि भारत जल्द ही डेंगू की वैक्सीन लॉन्च कर सकता है.

2026 तक मिलेगी डेंगू वैक्सीन 

IIL के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, वैक्सीन निर्माता इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (Indian Immunologicals Limited) 2026 की शुरुआत में डेंगू की वैक्सीन को कमर्शियली रूप से लॉन्च कर सकती है. उन्होंने बताया कि देश में इस तरह का पहला टीका विकसित करने की दौड़ तेज हो गई है.

डेंगू, एक मच्छर जनित बीमारी है जो पिछले कुछ वर्षों में भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बन गई है. आईआईएल के प्रबंध निदेशक के.आनंद कुमार ने कहा कि 18-50 वर्ष की आयु के लगभग 90 व्यक्तियों पर किए गए टीके के प्रारंभिक चरण के परीक्षणों में कोई प्रतिकूल (विपरीत) प्रभाव नहीं दिखा है. कुमार ने कहा, "हम चरण 1 का परीक्षण पूरा करने वाले हैं और अगले स्तर पर जल्द ही आगे बढ़ेंगे. इस सब में कम से कम दो से तीन साल लगेंगे. इसलिए, हम वैक्सीन के कमर्शियल लॉन्च के लिए जनवरी 2026 पर विचार कर रहे हैं."

ये भारतीय कंपनियां भी कर रहीं वैक्सीन पर काम 

आईआईएल के प्रबंध निदेशक के.आनंद कुमार ने बताया कि कुमार ने कहा कि प्रारंभिक चरण के परीक्षण कुछ हद तक सुरक्षा कारक और प्रभावकारिता निर्धारित करने के बारे में हैं. कुमार ने कहा, अमेरिका स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institute of Health) ने IIL को वैक्सीन विकसित करने के लिए आवश्यक वायरस प्रदान किया है. IILके अलावा, कम से कम दो अन्य भारतीय कंपनियां - सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और पैनेशिया बायोटेक - डेंगू का टीका विकसित करने पर काम कर रही हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel