Bharat Bandh Today: आज ट्रेड यूनियंस का भारत बंद और विपक्ष का चक्का जाम, जानें कहां दिख रहा है इसका असर

Bharat Bandh Today: आज देश के कई हिस्सों में आम लोगों को दफ्तर जाने या रोज़मर्रा के काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसकी दो बड़ी वजहें हैं. एक तरफ देश के 10 बड़े मजदूर संगठनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 'भारत बंद' बुलाया है, तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के एक अभियान के खिलाफ 'चक्का जाम' का ऐलान किया है.

देशव्यापी 'भारत बंद' क्यों है?

देश के प्रमुख 10 ट्रेड यूनियनों का आरोप है कि केंद्र सरकार की नीतियां "मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक" हैं. उनका मुख्य विरोध सरकार द्वारा लाए गए चार नए श्रम कानूनों (लेबर कोड) को लेकर है.

क्या हैं मुख्य चिंताएं?

  • हड़ताल करना मुश्किल: यूनियनों का कहना है कि नए कानूनों के तहत मजदूरों के लिए अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

  • अधिकारों में कमी: उनका दावा है कि ये कानून मजदूरों को मिले कई पुराने अधिकार छीन लेते हैं और कंपनियों को ज्यादा अधिकार देते हैं.

  • काम के घंटे: यह भी चिंता जताई गई है कि इससे काम के घंटे बढ़ सकते हैं और कर्मचारियों की सुरक्षा कम हो सकती है.

इस बंद में बैंकिंग, परिवहन, डाक, खनन और निर्माण जैसे क्षेत्रों के लगभग 25 करोड़ कर्मचारियों और मजदूरों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे इन सेवाओं पर असर पड़ सकता है.

बिहार में क्यों हो रहा है चक्का जाम?

बिहार में बंद का कारण थोड़ा अलग है. यहां विपक्षी महागठबंधन (जिसमें आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दल शामिल हैं) चुनाव आयोग के एक अभियान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. यह अभियान वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और सुधारने को लेकर चलाया जा रहा है, जिसे 'स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन' (SIR) कहा जा रहा है. विपक्ष को इस प्रक्रिया पर आपत्ति है. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हो रहे हैं.

देशभर में कैसा है बंद का असर?

बंद का असर सुबह से ही देश के अलग-अलग हिस्सों, खासकर बिहार में दिखने लगा है.

  • सड़कें जाम: बिहार में प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर सड़कें जाम कर दी हैं. पटना के पास नेशनल हाईवे-30 पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. हाजीपुर में गांधी सेतु को भी जाम कर दिया गया, जो पटना को उत्तर बिहार के कई शहरों से जोड़ने वाला एक अहम पुल है.
  • ट्रेनें रोकी गईं: जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पटना-गया रेल लाइन पर ट्रेन को रोक दिया, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई.

  • अन्य राज्यों में असर: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी बंद का असर देखा गया, जहां सरकारी बसें प्रभावित हुईं. देशभर में बैंकों, बीमा दफ्तरों और कोयला खदानों के काम पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.

इस बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस बंद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि अगर चुनाव आयोग फर्जी वोटिंग रोकने के लिए वोटर लिस्ट को दुरुस्त कर रहा है, तो विपक्ष को इस पर आपत्ति क्यों है.