मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाती है. मुबंई वासियों के लिए करीब 22 घंटे पटरी पर दौड़ती है और सैंकड़ों किलोमीटर का सफर तय करती है. अगर इस सेवा पर कोई प्रभाव पड़ता है तो लाखों की संख्या में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बुधवार की सुबह मुसाफिरों को किसी मुसीबत से कम नहीं रही. लोकल की वेस्टर्न लाइन में गोरेगांव और जोगेश्वरी के बीच सिग्नल खराबी के कारण यात्रियों को खासी समस्या झेलनी पड़ रही है.
वेस्टर्न लाइन की अप और डाउन लाइन दोनों ठप होने कारण चर्चगेट से विरार की तरफ जा रही लोकल ट्रेन अंधेरी के आगे नही जा पा रही. वहीं बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म पर खड़े नजर आए. फिलहाल अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है. उसके अनुसार सुबह सिग्नल में तकनीकी खराबी को 7:50 तक ठीक कर लिया गया. फिलहाल अब लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
यह भी पढ़ें:- जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, मुंबई लोकल ट्रेन के नीचे आते-आते यूं बची ये महिला, देखें- Video
Western Railway: Due to technical glitch in signalling at Goregaon at 7.05 am, train movement was affected. It has been restored at 07.50 am. Trains will be delayed for some time due to this. Inconvenience is deeply regretted. #Mumbai
— ANI (@ANI) May 22, 2019
गौरतलब हो कि साल 2006 में किए गए एक सर्वे के अनुसार मुंबई लोकल में हर रोज 67 लाख लोग यात्रा करते हैं. इसमें 1306 ट्रेन वेस्टर्न लाइन पर और 1710 ट्रेन सेंट्रल लाइन पर सर्विस देती है. लोकल ट्रेन में भले ही भीड़ रहती हो, लेकिन इसके किराए का बोझ यात्रियों की जेब पर नहीं पड़ता है. यही कारण हैं कि यह सफर के लिए हर आदमी की पहली पसंद में से एक माना जाता है.