कोलकाता, आठ मई: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादास्पद फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाने का सोमवार को आदेश दिया, ताकि ‘नफरत और हिंसा की किसी भी घटना’ को टाला जा सके. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है.' The Kerala Story: एक्ट्रेस शबाना आजमी ने 'द केरला स्टोरी' का किया समर्थन कहा, फिल्म पर प्रतिबंध की मांग गलत.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "द कश्मीर फाइल्स" क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है. "द केरल स्टोरी" क्या है?... यह एक विकृत कहानी है: राज्य सरकार के अधिकारी ने बताया कि फिल्म का प्रदर्शन करने वाले किसी भी सिनेमाघर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इससे पहले दिन में, बनर्जी ने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, जिसका इरादा केरल को बदनाम करना है.
पश्चिम बंगाल में बैन हुई फिल्म
West Bengal govt has decided to ban the movie 'The Kerala Story'. This is to avoid any incident of hatred and violence, and to maintain peace in the state: West Bengal CM Mamata Banerjee
— ANI (@ANI) May 8, 2023
अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ने ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. प्रतिबंध संबंधी इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी सिनेमाघर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.’’