The Kerala Story: एक्ट्रेस शबाना आजमी ने 'द केरला स्टोरी' का किया समर्थन कहा, फिल्म पर प्रतिबंध की मांग गलत
Shabana Azmi (Photo Credit: Twitter)

मुंबई, आठ मई: दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने सोमवार को कहा कि 'द केरला स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे लोग उतने ही ‘‘गलत’’ हैं जितने वे लोग जो आमिर खान अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को रिलीज नहीं होने देना चाहते थे. सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित 'द केरला स्टोरी' विवादों के बीच पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी. यह भी पढ़ें: Rajasthan: शख्स ने लड़कियों से की ‘The Kerala Story’ देखने की अपील, लोगों ने पकड़कर पीटा

उनकी यह टिप्पणी कानून व्यवस्था के मुद्दे और खराब सार्वजनिक प्रतिक्रिया का हवाला देकर तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स द्वारा रविवार से विवादास्पद फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द किए जाने के एक दिन बाद आई है. शबाना आजमी ने एक ट्वीट में कहा कि सिर्फ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को यह तय करने का अधिकार है कि कोई फिल्म रिलीज होनी चाहिए या नहीं.

उन्होंने कहा, "जो लोग ‘द केरला स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने वे लोग जो आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर प्रतिबंध लगवाना चाहते थे. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा किसी फिल्म को पास कर दिए जाने के बाद किसी को भी अतिरिक्त संवैधानिक प्राधिकरण बनने का अधिकार नहीं है." आजमी 11 अगस्त, 2022 को आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज़ से पहले सोशल मीडिया पर इसके बहिष्कार के आह्वान का जिक्र कर रही थीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)