पश्चिम बंगाल: नॉर्थ 24 परगना में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प, लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण को लेकर हुआ विवाद (Watch Video)
पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प (Photo Credits: ANI)

कोलकाता: कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) तेजी से भारत के विभिन्न इलाकों में अपने पैर पसार रहा है. आलम तो यह है कि लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद कोविड-19 (COVID 19) संक्रमण के पॉजिटिव मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बीते 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके बाद से देश के कई इलाकों से लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरें सामने आ रही हैं. लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी भी पुलिस बखुबी निभा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने के साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील भी कर रही है. हालांकि पुलिस और लोगों के बीच हिंसक झड़प की खबरें भी सामने आ रही हैं.

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नॉर्थ 24 परगना पुलिस (North 24 Parganas) और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प की खबर है. जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिसका विरोध किए जाने पर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच विवाद भड़क उठा. दरअसल, उत्तर 24 परगना के बदुरिया इलाके में कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच लोगों ने आरोप लगाया कि राशन सामग्री का अनुचित वितरण किया जा रहा है, जिसे लेकर पहले लोगों ने सड़क जाम कर लिया और देखते ही देखते पुलिस व लोगों के बीच के इस विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया.

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्साए स्थानीय लोग पुलिस वालों पर पत्थर बरसा रहे हैं, जबकि पुलिस वाले उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज करते दिख रहे हैं. एक तरफ लोगों की भीड़ पुलिस वालों पर पत्थर फेक रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस वाले उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले आए सामने, 50 लोगों की मौत

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच प्रशासन की ओर से गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. उत्तर 24 परगना में भी कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच लोगों को खाने पीने की चीजें मुहैया कराई जा रही हैं. बात करें पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण के मामलों की तो यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 392 हो गई है, जबकि 12 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.