नई दिल्ली: देश के ज्यादातर राज्यों में इस वक्त जबरदस्त बारिश हो रही है. जुलाई के महीने में ही मॉनसून डरावना हो चुका है. पानी आफत बनकर आसमान से बरस रहा है और मैदान से लेकर पहाड़ तक सैलाब जैसे हालात बन रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी राज्यों में भी हालात बुरे बने हुए हैं. उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में कई जगह बादल फटने और भूस्खलन की खबर है. बारिश के चलते उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी रुकी है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद है.
बारिश से सबसे बुरा हाल गुजरात का है. शहर से लेकर गुजरात के गांवों तक पानी ही पानी है. गुजरात ही नहीं, दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा में भी मानसून की बारिश ने कोहराम मचा रखा है.
Streets waterlogged in Sehore following heavy rains in part of #MadhyaPradesh pic.twitter.com/8T8wHpTSre
— ANI (@ANI) July 16, 2018
गुजरात के तटीय जिले गिर-सोमनाथ में सोमवार को लगातार 7 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई जिसके बाद पूरे जिले में सैलाब जैसे हालात बन गए. कई गांव 10-10 फीट तक पानी में डूब गए.
Streets waterlogged in Kochi following heavy rainfall in parts of the city; #visuals from P&T colony, Kammattipadam colony and Udaya colony. #Kerala pic.twitter.com/4DdKd4glKF
— ANI (@ANI) July 16, 2018
महाराष्ट्र के नासिक में भी भारी बारिश की वजह से गंगापुर डैम 75 फीसदी भर गया है. हालात ये है कि डैम का पानी अब रिहाइशी इलाकों में घुस रहा है. डैम के पास बने कई मंदिर पानी में डूब चुके है. सोमवार शाम तक 3144 क्यूसेक पानी गोदावरी नदी में छोड़ा गया था. आज भी और पानी नदी में पानी छोड़ा जा सकता है. ऐसे में नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है.
उत्तराखंड के चमोली में देर रात उस वक्त हडकंप मच गया जब अचानक बादल फटा और फिर पहाड़ से आए सैलाब में घर मकान दुकान और गाड़ियां सब बह गए. गनीमत रही की इसमें कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बादल फटने के बाद आए तूफान में 7 पुल भी बह गए जिसकी वजह से चमोली के कई गांवों तक पहुंचने के रास्ते बंद हो गए हैं.
Chamoli: Students use rope ladder to climb a hillock to get to school after a bridge over Chuflagad river was washed away last night following heavy rainfall in Ghat area. #Uttarakhand pic.twitter.com/tkzDum9T74
— ANI (@ANI) July 17, 2018
जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी गुफा में जाने का नया रास्ता हिमकोटी के पास हुए भूस्खलन के चलते बंद हो गया. पारंपरिक मार्ग से यात्रा जारी है. कोई घायल नहीं हुआ.
गुजरात के 25 से ज्यादा जिलों में हालात बेहद खराब है. गांव के गांव और शहर के शहर लबालब पानी में डूब रहे हैं. एनडीआरएफ (NDRF) की टीम रस्सी की मदद से सैलाब में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रही है.
केरल में भारी बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया. बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन और फसल को नुकसान हुआ है. सर्वाधिक प्रभावित जिले इडुक्की में भूस्खलन की घटनाएं हुई और फसलों को नुकसान पहुंचा. इसी के चलते इडुक्की के जिलाधिकारी ने रात के दौरान लोगों से सफर से बचने को कहा है, क्योंकि भूस्खलन की आशंका है.
सर्वाधिक प्रभावित जिलों में अल्लाफुजा, वायनाड, कोट्टायम, कोल्लम और कोच्चि हैं. तटीय जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही मछुआरों को समुद्र में जाने से मना करते हुए चेतावनी दी है.