नई दिल्ली: भारत में लगभग आधे राज्य बारिश की वजह से परेशानी का सामना कर रहे है. सबसे ज्यादा खराब हालात गुजरात और मध्य प्रदेश के हैं. आलम यह है कि बारिश के कारण गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित जिलो में नवसारी, वलसाड, डांग, जुनागढ, गीर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर हैं. वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके साथ ही सूबे में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून कमजोर बताया जा रहा है.
ज्ञात हो कि पिछले लगातार कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से 28 लोगों की मौत हो गई. इसमें 10 लोगों की मौत बाढ़ के कारण हुई, जबकि 18 लोगों की इलेक्ट्रिक शॉक और बिजली गिरने से हुई. बारिश की वजह से राज्य के 5 स्टेट हाइवे ओर 144 गांव के रास्ते पूरी तरह बंद हैं. वही कई ऐसे गांव भी हैं जिनका संपर्क टूट चुका है. प्रशासन ने जुनागढ, राजकोट, नवसारी, व्यारा, सूरत, महिसागर, पालनपुर, अहमदाबाद वडोदरा में एनडीआरएफ की एक-एक टीम तैनात की है.
Flooding in several villages in Surat district following heavy rain in parts of #Gujarat pic.twitter.com/rMnh5XP6iw
— ANI (@ANI) July 16, 2018
दूसरी तरफ गुजरात के सीएम मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है सरकार पूरी तरह अलर्ट है. लेकिन गुजरात के लिए फिलहाल राहत दिखती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि आने वाले 4-5 दिनों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Bhavnagar flooded following heavy rainfall in parts of #Gujarat pic.twitter.com/NWZ5hYabeK
— ANI (@ANI) July 16, 2018
प्रशासन के आंकडों के मुताबिक अब तक एनडीआरएफ ने 252 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला है. जबकि सरकार ने बारिश के मद्देनजर सीएम की अध्यक्षता में इमरजेंसी बेठक बुलाई.
नवसारी जिले में अंबिका नदी उफान पर है. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. नवसारी के गढ़ देवी में अंबिका नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. प्रशासन ने 32 गांवों को अलर्ट जारी किया है.
महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी का पानी चढ़ने से मंदिर डूबे
महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी का पानी इस कदर चढ़ा है कि मंदिर डूब गए हैं. नासिक में 14 जुलाई और 15 जुलाई के बीच 37 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि कल सुबह साढ़े आठ बजे से शाम 5 बजे तक 21 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी नासिक में बारिश की संभावना है.
एमपी के कई जिलों में भारी बारिश जारी
इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भी बारिश से बुरा हाल है. मध्य प्रदेश के सीहोर में कल भारी बारिश हुई. पिछले कुछ दिनों से सीहोर में बारिश से हालात खराब हैं. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी पिछले कुछ दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है.
#MadhyaPradesh: Streets of Sehore have been waterlogged, following heavy rainfall. pic.twitter.com/79wsFR3vvu
— ANI (@ANI) July 16, 2018
छिंदवाड़ा में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. छिंदवाड़ा के पिपारियाकला में एक ट्रैक्टर बह जाने से ड्राइवर लापता है.
जानिए आज किस राज्य में क्या हैं हालात?
स्काईमेट के मुताबिक मध्य प्रदेश और इससे सटे महाराष्ट्र के अधिकांश शहरों में मूसलाधार बारिश जारी रहेगी. ओड़ीशा और छत्तीसगढ़ के भी कई शहरों में भारी मॉनसूनी बौछारें जारी रह सकती हैं. राजस्थान और गुजरात के पूर्वी शहरों में भी मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
देश की राजधानी दिल्ली में रुक-रुक कर होगी बारिश
पश्चिमी तटों पर मुंबई से मंगलोर तक बारिश में कुछ कमी आएगी. हालांकि तटीय शहरों में मध्यम से भारी मॉनसूनी बौछारें जारी रहेंगी. नॉर्थवेस्ट यूपी, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश आज भी जारी रहेगी.
Heavy rain lashes parts of Delhi; Visuals from Gol dak khana area pic.twitter.com/1Y8hrwDDla
— ANI (@ANI) July 16, 2018
राजधानी दिल्ली में रुक-रुक मॉनसूनी फुहारें भिगोती रहेंगी. कुछ इलाकों में तेज़ बारिश हो सकती है.