Ameesha Patel Refuses to Play Mother-In-Law Role: अमीषा पटेल, जो गदर फ्रेंचाइजी में सकीना की भूमिका के लिए मशहूर हैं, ने हाल ही में अपने ऑन-स्क्रीन किरदारों को लेकर साहसिक बयान दिया है. गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा की टिप्पणियों का जवाब देते हुए अमीषा ने साफ कर दिया कि वह किसी भी फिल्म में सास की भूमिका निभाने को तैयार नहीं हैं, चाहे इसके लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये ही क्यों न मिलें.
अनिल शर्मा ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अमीषा ने गदर 2 में सास की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था. उन्होंने नर्गिस दत्त का उदाहरण देते हुए कहा कि महान अदाकारा ने "मदर इंडिया" में कम उम्र में मां की भूमिका निभाई थी और चुनौतीपूर्ण किरदारों को अपनाया था. इस पर अमीषा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी बात रखी.
कभी नहीं निभाउंगी सास का किरदार
उन्होंने अनिल शर्मा के बयान का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए ट्वीट किया, "प्रिय अनिल जी, यह सिर्फ एक फिल्म है और किसी परिवार की हकीकत नहीं है, तो पर्दे पर मुझे यह तय करने का हक है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं. आपको बहुत सम्मान देती हूं, लेकिन मैं गदर या किसी भी फिल्म में सास की भूमिका कभी नहीं करूंगी, भले ही 100 करोड़ क्यों न मिलें."
Dear @Anilsharma_dir dear anilji . This is only a film and not a reality of some family 🙏🏻😀🩷so on screen I do have a say as to what I want to do and not do 🙏🏻🩷respect u loads but will never play a mother in-law for gadar or any film even if paid 100 crores 🙏🏻🩷 pic.twitter.com/3ICZvU9I9c
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 20, 2024
'फैंस तारा को सुपरहीरो के रुप में पसंद करते हैं'
अमीषा ने यह भी कहा कि उनके अनुसार, प्रशंसक गदर फ्रेंचाइजी को तारा (सनी देओल) और सकीना के नायकीय किरदारों के लिए पसंद करते हैं. "फैंस तारा और सकीना को सास-ससुर के रूप में नहीं देखना चाहते. वे अपने तारा को हीरो और सुपरहीरो के रूप में ही पसंद करते हैं."
Also @Anilsharma_dir fans don’t want to see Tara Sakina as father in laws and mother in laws 😀they love their Tara being a hero and a super hero only and so do I 🩷and wishing u the best for vanvaas today . May u always shine 🙏🏻🩷it’s a important day for u and I pray best for u
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 20, 2024
हालांकि, अमीषा ने शर्मा के दृष्टिकोण से असहमति जताई, लेकिन उनके प्रति सम्मान भी व्यक्त किया. उन्होंने अनिल शर्मा की नई फिल्म "वनवास", जिसमें नाना पाटेकर, सिमरत कौर और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं, के लिए शुभकामनाएं दीं.