Uttar Pradesh Weather Update 2020: देश के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) हो रही है, जबकि कई इलाकों में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड से लेकर दक्षिण भारत तक कई नदियां ऊफान पर बह रही हैं. लगातार हो रही बरसात (Rainfall) के कारण सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कही लोगों के घरों में पानी घुस गया है तो कहीं लोग इस आफत की बारिश के आगे बेबस नजर आ रहे हैं.
वहीं भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, अगले कुछ घंटों में यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, मुजफ्फरनगर, खतोली के आसपास के क्षेत्रों में गरज (Thunderstorm) के साथ हल्की से लेकर मध्यम तीव्रता वाली बारिश हो सकती है.
देखें ट्वीट-
Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and in adjoining areas of Yamunanagar, Kurukshetra, Muzaffarnagar, Khatoli during the next two hours: India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/l3NXtcMwaT
— ANI (@ANI) August 17, 2020
इसके अलावा मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, अगले दो घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, मानेसर, बिजनौर, चांदपुर के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता वाली गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं आगरा, बरसाना, गढ़मुक्तेश्वर, हस्तिनापुर, खतोली, यमुनानगर कुरुक्षेत्र, बिजनौर और चांदपुर जैसे इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Monsoon Update 2020: उत्तर प्रदेश के इन क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने गरज के साथ हल्की से लेकर भारी बरसात की दी चेतावनी
देखें ट्वीट-
Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas at isolated places of Delhi, Gurugram, Manesar, Bijnor, Chandpur during next 2 hours: India Meteorological Department https://t.co/gphJlHAHyX
— ANI (@ANI) August 17, 2020
बात करें देश के अन्य राज्यों की तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम तीव्रता वाली बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और केरल के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
वहीं पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कई इलाकों में भी हल्का बारिश हो सकती है. कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना है.