Uttar Pradesh Monsoon Update 2020: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और भारी बारिश के चलते जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. वहीं मौसम विभाग (Weather Department) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश (Rains) होने की चेतावनी जारी की है. मंगलवार की सुबह जारी भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) की चेतावनी के अनुसार, अगले 2 घंटों में उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, कुरक्षेत्र, नजीबाबाद, यमुनानगर के आस-पास के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से लेकर मध्यम तीव्रता वाली बरसात हो सकती है.
इससे पहले सोमवार को आंचलिक मौसम विज्ञान की ओर से बारिश की चेतावनी जारी करते हुए बताया गया था कि प्रदेश के करीब से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बने कम दबाव के क्षेत्र के राज्य में कई स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम तीव्रता वाली बारिश होने की संभावना है. इन स्थानों पर गरज के साथ रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
देखें ट्वीट-
Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and in adjoining areas of Bijnor, Muzaffarnagar, Moradabad, Kurukshetra, Nazibabad, Yamunanagar during next 2 hours: India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/C9TaQxqSxj
— ANI (@ANI) August 11, 2020
ज्ञात हो कि एक ओर जहां मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को यूपी के कई क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है तो वहीं सोमवार को राजधानी लखनऊ के बादलों की धूप के संग लुकाछिपी और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल नजर आए. लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. यह भी पढ़ें: Landslide in Chamoli District: चमोली में भारी बारिश के बाद आए भूस्खलन से कई दुकानें क्षतिग्रस्त, पेड़ और बिजली के खंभे भी गिरे
मौसम विभाग द्वारा सोमवार को जारी चेतावनी के अनुसार, मंगलवार को रायबरेली, फैजाबाज, अबेंडकर नगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, झांसी, बस्ती, हमीरपुर, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में आंधी और गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं.
उधर मौसम विभाग द्वारा बुधवार को फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, बलिया, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, देवरिया, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, मेरठ, मथुरा, हाथरस आगरा और गोरखपुर समेत आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है.