बिहार: राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ, तापमान में हुआ मामूली इजाफा
बिहार में धूप खिली (Photo Credit- Twitter)

पटना: बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह मौसम साफ है तथा धूप निकली है. इस बीच तापमान में भी मामूली वृद्घि दर्ज की गई है. बिहार की राजधानी पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान बढ़कर 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार की तुलना में बुधवार को न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्घि दर्ज की गई है.

अगले एक-दो दिनों के अंदर राज्य के मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान मौसम साफ रहेगा तथा तापमान में मामूली वृद्घि देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, मौसम विभाग ने ओलावृष्टि पड़ने की जताई संभावना

राजधानी गया का बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 13.8 डिग्री तथा पूर्णिया का 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजधानी पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान भी 29.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. मंगलवार को पटना का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.