Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के लोधी रोड झुग्गी क्लस्टर के निवासियों ने अपनी समस्या बताई. यहां के लोगों का कहना है कि इलाके में कभी सफाई नहीं होती, और यहां हमेशा गंदगी का माहौल रहता है. गंदगी की वजह से बच्चे बीमार पड़ जाते हैं, और हमारे रिश्तेदार भी इस गंदगी के कारण यहां आने से कतराते हैं. लोगों का कहना है, "हमें किसी से कुछ नहीं चाहिए, बस इस इलाके में सफाई चाहिए."
झुग्गी में रहने वाले लोग इस समस्या को बार-बार उठाते हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है. चुनाव के बीच लोग उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी आवाज सुनी जाएगी और सफाई की व्यवस्था की जाएगी.
झुग्गीवासियों ने बताई अपनी समस्याएं
Delhi: Ahead of the Delhi Assembly elections, residents of the jhuggi clusters on Lodhi Road in Kasturba Nagar Assembly constituency says, "There is never any cleaning done here, the area is always this dirty. Due to the filth, children fall ill, and even our relatives don't come… pic.twitter.com/4Yas8FeL25
— IANS (@ians_india) January 8, 2025
''चुनाव के समय नेता आते हैं और झूठे वादे करते हैं''
लोगों का कहना है कि हर बार चुनाव के समय नेता आते हैं, वादे करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही सब भूल जाते हैं. गंदगी की वजह से इलाके में मच्छरों की भरमार है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. एक महिला ने बताया, "हमारे बच्चे हमेशा बीमार रहते हैं. डॉक्टर के पास ले जाने और दवा पर खर्चा इतना बढ़ गया है कि घर का बजट खराब हो जाता है." लोधी रोड के झुग्गी क्लस्टर में रहने वाले लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार चुनाव के दौरान उनके क्षेत्र की समस्या पर ध्यान दिया जाएगा.
लोगों ने सरकार से की अपील
लोगों ने अपील की है कि सरकार और संबंधित अधिकारी उनकी आवाज सुनें और इलाके की सफाई की नियमित व्यवस्था करें. उनका कहना है कि यदि सफाई पर ध्यान दिया जाए, तो उनकी ज़िंदगी काफी हद तक बेहतर हो सकती है.